Page Loader
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं कूर्ग के ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
कूर्ग के पर्यटन स्थल

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं कूर्ग के ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

लेखन अंजली
Apr 27, 2022
05:59 pm

क्या है खबर?

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां आप गर्मी से बच सकें और दो पल सुकून से भी बिता सकें तो इसके लिए कर्नाटक में स्थित कूर्ग एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। कूर्ग एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। आइए आज हम आपको कूर्ग के बेहतरीन आकर्षणों यानी पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं।

#1

एबी फॉल्स

कॉफी और सुगंधित चाय के बागानों के बीच स्थित एबी फॉल्स दक्षिण भारत में सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत झरनों में से एक है, जिसे 'अब्बी फॉल्स' के नाम से भी जाना जाता है। कावेरी नदी से निकलने वाला यह झरना 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खास है। आप यहां से हैंगिंग ब्रिज का भी अद्भुत नजारा देख सकते हैं।

#2

मदिकेरी किला

17 वीं शताब्दी में मुद्दू राजा द्वारा निर्मित मदिकेरी किला सबसे पहले मिट्टी से बनाया गया था, फिर इसमें कई बदलाव हुए और टीपू सुल्तान ने ग्रेनाइट में इसका पुनर्निर्माण करवाया था। इस ऐतिहासिक किले में एक मंदिर, संग्रहालय, चर्च और जेल है और यह विभिन्न परंपराओं और संस्कृतियों का मिश्रण है। मदिकेरी किले की विशाल संरचना शहर के आकर्षित दृश्यों को प्रस्तुत करती हैं। इसलिए कूर्ग की यात्रा के दौरान यहां का रूख करना तो बनता है।

#3

ताडियनडामोल चोटी

कूर्ग की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से एक मानी जाने वाली ताडियनडामोल चोटी समुद्र तल से लगभग 5,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह कर्नाटक की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है और यह मध्यम और कठिन ट्रेकिंग मार्गों के लिए ट्रेकर्स के लिए एक आदर्श स्थल है। बता दें कि यह चोटी शोला के हरे-भरे जंगलों और घास के मैदानों से सुशोभित है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं।

#4

पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य

कूर्ग के सोमवारपेट तालुक में मंडलपट्टी के पास स्थित पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य दुर्लभ और विदेशी पक्षियों की प्रजाति समेत वनस्पतियों और जीवों की विशेष प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है। घने सदाबहार पेड़ों से सुसज्जित यह अभयारण्य कदमकल रिजर्व फॉरेस्ट है। आप यहां धारीदार गर्दन वाले नेवले, विशाल उड़ने वाली गिलहरी और शेर की पूंछ वाले मकाक को देख सकते हैं। अगर आपको वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है तो पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।