वन्यजीव फोटोग्राफी पसंद है तो भारत के इन छह सर्वश्रेष्ठ स्थानों की करें सैर
वन्यजीवों को करीब से देखना हमेशा से ही मन को काफी उत्साहित करता है, क्योंकि अभी तक इन सब को किताबों में ही देखकर जाना और समझा है। फिर भी लोगों को वन्यजीवों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आपको वन्य जीवों से प्यार है और उनको अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो इन सर्दियों में आपको भारत के खूबसूरत वन्यजीव उद्यानों की सैर जरुर करनी चाहिए। आइए जानें।
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, उत्तराखंड
भारत का सबसे पहला वन्य जीव उद्यान जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है। 1974 में यह उद्यान सबसे पहले बाघ अभ्यारण्य के रूप में उभर कर सामने आया था। सबसे पुराना यह अभ्यारण्य बिल्लियों की एक अनोखी जाति, एक अलग किस्म के बाघों और अन्य जंगली जातियों जैसे फिशिंग बिल्लियां, हिमालयी तहर, सीरो आदि जैसे जीवों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। अगर आप इन वन्यजीवों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस उद्यान की सैर जरुर करें।
रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान
आपकी राजस्थान की यात्रा तब तक अधूरी है जब तक आपने यहां के किलों के साथ अभयारण्यों की सैर नहीं की है। इस उद्यान की खास बात ये है कि यहां पर निवास करने वाले बाघ पर्यटकों के कैमरे के सामने पोज़ देते हुए मिल जाएँगे। यह उद्यान अरावली और विंध्य की पहाड़ियों में 392 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। इस उद्यान में बाघ और चीता के आलावा जंगली सूअर, चिंकारा, सियार, तेंदुए आदि जानवर पाए जाते हैं।
काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
आकर्षक और आर्द्र मैदानों से भरपूर काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 100 से ज्यादा प्रजातियों के लिए विश्वभर के पक्षियों का बसेरा है। अगर आप एक सींघ वाले गेंडे को देखना चाहते हैं तो यही वह जगह है, जहां आप एक साथ कई सारे व विशेष जीवों को देख सकते हैं। मानव जाति के बसेरों से बहुत दूर इस उद्यान में प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके अलावा यह उद्यान यूनेस्को के वैश्विक धरोहरों की सूची में शामिल है।
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
बाघों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में शुरू से ही सबसे ज्यादा संख्या में बाघ पाए जाते हैं। सन् 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस उद्यान का 917.43 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा इस उद्यान में दुर्लभ बारह सिंगा भी पाया जाता है, जो पूरी दुनिया में और कहीं नहीं पाया जाता है। साथ ही यहां पर पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां भी पाई जाती हैं।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में स्थित हिमालयन नेशनल उद्यान यूनेस्को द्वारा घोषित वैश्विक धरोहरों में से एक है। इस नेशनल पार्क को 1984 में बनाया गया था, लेकिन 1999 में इस उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि ग्रेट हिमालयन उद्यान में अनेकों वन्य जीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं जैसे कि कस्तूरी हिरण, भूरे भालू, गोराल, थार, चीता, बरफानी चीता, भराल, मोनल, ट्रैगोपान, आदि।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, क्योंकि यहां की जंगली बिल्लियां फोटोज़ क्लिक करवाने के लिए अलग-अलग पोज़ में दिख जाएंगी। इसके अलावा आपकी यह यात्रा शांत और मंत्रमुग्ध कर देने वाली होगी।