कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं? इन विदेशी यात्राओं पर जरुर जाएं

आजकल यात्रा करना सभी को पसंद है और अगर वो यात्रा विदेश में की जाए, तो उसका आनंद ही अलग है। अगर आप विदेश यात्रा के साथ-साथ एडवेंचर का भी शौक रखते है, तो आज हम आपको ऐसी पांच विदेशी यात्राओं के बारे में बताने वाले हैं जहां आप घूमनें के साथ-साथ एडवेंचर भी कर सकते हैं। आइए जानें।
आपने इस जगह को फिल्मों में भी देखा होगा, साथ ही इसके बारे में अपने दोस्तों से भी सुना होगा। ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे अच्छे एडवेंचर वाली जगहों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिसमें ग्रेट बैरियर रीफ, आउटबैक, केप त्रिबुलेशन, उलुरु आदि शामिल हैं। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। आपको सर्फिंग, हाईकिंग, स्नोबोर्डिंग, स्नॉर्कलिंग, बंजी जंपिंग आदि पसंद जरुर आएंगे।
न्यूजीलैंड भी एक प्रसिद्ध देश है और यह ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देशों में से एक है। न्यूजीलैंड में मौजूद क्वींसटाउन चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ों और नदियों से घिरा हुआ है। आप यहां पर प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ-साथ स्कीइंग का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आप ज़ोरबिंग, बंजी जंपिंग, तार द्वारा उड़ान भरना और जेट बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर जाकर आपको स्वर्ग जैसा महसूस होगा।
थाइलैंड भी एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए प्रसिद्ध जगह है। यहाँ एडवेंचर करने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है। इसमें सफेद रेत के समुद्र तट, सुंदर मंदिर, अद्भुत पहाड़, शानदार नाइटलाइफ़ और मुंह में पानी ला देने वाला स्ट्रीट फूड शामिल है। कुछ समय निकाल कर थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक जरुर जाएं, क्योंकि वहां आप सर्फिंग के साथ-साथ स्काइडाइविंग और रॉक क्लाइम्बिंग आदि एडवेंचर कर सकते है ।
बॉलीवुड फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में स्पेन की खूबसूरती को पर्दे पर देखकर अगर आप भी यहां जाने का मन बना रहे हैं, तो ये यात्रा आपकी जिंदगी की सबसे यादगार यात्रा बन सकती है। लेट नाइट पार्टी, बुल फाइटिंग, आर्ट गैलरीज और वाइन यहां की खासियत है। यहां पर हर साल पांच करोड़ से भी ज्यादा लोग घूमने आते हैं। पैरेंस पर्वत पर हाईकिंग और बुल फाइटिंग यहाँ के ख़ास आकर्षण हैं।
अब हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जिस पर आपको विश्वास नहीं होगा। वो जगह कोस्टा रिका है, जो अमेरिका के कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है। यहां आपको सर्फिंग, ज़िपलाइनिंग और बहुत सारे अद्भुत एडवेंचर करने को मिल सकते हैं। यदि आप मुश्किल एडवेंचर से नहीं डरते है, तो आप मैनुअल एंटोनियो के जंगलों की सैर, गुफा की खोज और बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं।