गोवा घूमने जाने वालों के लिए राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, कोरोना वायरस टेस्ट अनिवार्य

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन के करीब तीन महीने बाद गत बुधवार को गोवा सरकार ने पर्यटकों के लिए राज्य की सीमाओं को खोल दिया है। राज्य की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म से चलता है। ऐसे में सरकार ने अनलॉक-2 के साथ ही गोवा को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया था। अब सरकार ने राज्य को संक्रमण से बचाने के लिए पर्यटक गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गोवा सरकार ने पर्यटकों के लिए अनिवार्य कोरोना टेस्ट का नियम लागू किया है। इसके तहत हर पर्यटक को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। हालांकि, सरकार ने पर्यटकों को यह भी सुविधा दी है कि वह गोवा पहुंचकर 48 घंटे पुरानी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं। टेस्ट में संक्रमित पाए जाने वाले पर्यटकों को वापस उनके राज्य भेजने या गोवा में रहकर उपचार कराने की सुविधा भी दी जाएगी।
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत पर्यटकों को गोवा पहुंचने से पहले राज्य के पर्यटन विभाग से अधिकृत होटल में अपनी एडवांस बुकिंग करानी होगी। अधिकृत होटलों की सूची www.goatourism.gov.in या www.goa-tourism.com पर देखी जा सकती है। हालांकि, सरकार ने फिलहाल राज्य के सभी होटलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। वर्तमान में पर्यटकों के लिए महज 250 होटलों के संचालन की अनुमति दी गई है। इनमें उन्हें सेफ्टी और हाइजीन का स्टैंडर्ड अच्छा मिलेगा।
गोवा सरकार ने पर्यटकों को राज्य में प्रवेश देने के लिए प्रवेश बिंदू भी निर्धारित किए हैं। इसके तहत सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटक डोडा मार्ग, पत्रादेवी, केरी, मोल्लेम, पोल्लेम में अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसी तरह हवाई मार्ग से आने वाले पर्यटकों के दस्तावेजों की दबोलिम इंटरनैशनल एयरपोर्ट और रेल मार्ग से आने वाले पर्यटकों की मडगांव, थिविम, वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन पर जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
गाइडलाइंस के अनुसार पर्यटकों की संबंधित प्रवेश बिंदू पर थर्मल गन से बेसिक स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उनके दस्तावेज (बुकिंग, आईडी, कोरोना टेस्ट प्रमाण पत्र) जांच किए जाएंगे। जिस पर्यटक के पास टेस्ट रिपोर्ट होगी उसे होटल भेज दिया जाएगा और अन्य पर्यटकों का जांच के लिए नमूना लिया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक पर्यटकों को होटल में आइसोलेशन में रहना होगा। रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद उन्हें घूमने की इजाजत दी जाएगी।
बता दें कि गत बुधवार को राज्य को पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा करते हुए पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा था कि दो जुलाई से होटलों को बुकिंग करने की अनुमति दी जा रही है। लोग घर बैठे तंग आ गए हैं और अब घूमने निकलना चाहते हैं। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा था कि पर्यटन क्षेत्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में आने वाले पर्यटक सोशल डिस्टैसिंग सहित SOP का पालन करें।
बता दें कि वर्तमान में गोवा राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,482 पहुंच चुकी है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में 744 सक्रिय मामले हैं और 734 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।