ऋषिकेश जाएं तो इन 10 एडवेंचर एक्टिविटीज का जरूर लें मजा
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश प्राचीन और धार्मिक सभ्यता को संजोने वाला एक पर्यटन स्थल है। वहीं, पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश को एक एडवेंचर एक्टिविटीज के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है क्योंकि यहां पर व्हाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग आदि कई एडवेंचर एक्टिविटीज के विकल्प मौजूद हैं। अगर आप कभी भी ऋषिकेश घूमने के लिए जाएं तो वहां इन 10 एडवेंचर एक्टिविटीज का जमकर लुत्फ उठाएं।
रिवर राफ्टिंग और रैपलिंग
1) रिवर राफ्टिंग: यह एक एक वॉटर स्पोर्ट्स है, जो कि ऋषिकेश में गंगा नदी में खेला जाता है। इसमें पांच-छह व्यक्ति का ग्रुप एक बोट में बैठता है, फिर ठंडे पानी की तेज धाराओं के साथ अपने लक्ष्य बिंदु तक पहुंचता है। यह मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी है, लेकिन सारे सुरक्षा नियमों के साथ ही इस खेल को चुनें। 2) रैपलिंग: इस एडवेंचर एक्टिविटी के लिए व्यक्ति को खड़ी पहाड़ियों में रस्सी के सहारे चढ़ना होता है।
बंजी जंपिंग और फ्लाइंग फॉक्स
3) बंजी जंपिंग: ऋषिकेश में मोहन चट्टी नामक जगह को बंजी जंपिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यहां 83 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करवाई जाती है। इस एडवेंचर एक्टिविटी के लिए व्यक्ति को एक लंबी लचीली रस्सी से बांधा जाता है, फिर उसे ऊंचाई से कूदना होता है। 4) फ्लाइंग फॉक्स: इसके लिए एक व्यक्ति को रस्सी से बांध दिया जाता है और एक किलोमीटर की केबल लाइन पर ऊपर से नीचे उतारा जाता है।
माउंटेन बाइकिंग और कयाकिंग
5) माउंटेन बाइकिंग: ऋषिकेश में यह एडवेंचर एक्टिविटी हिमालय की खड़ी पहाड़, चट्टानों से लेकर नदी और घने जंगल तक बाइक के द्वारा करवाई जाती है। 6) कयाकिंग: यह भी एक वॉटर स्पोर्ट है, जिसमें एक व्यक्ति को कश्ती या छोटी नाव के द्वारा नदी के निचले हिस्से में सैर करने का मौका मिलता है। हालांकि, अगर आपने पहले कभी इस खेल को नहीं खेला है तो इसकी शुरूआत करने से पहले प्रशिक्षण जरूर करें।
पैराग्लाइडिंग और क्लिफ जंपिंग
7) पैराग्लाइडिंग: जिन लोगों को प्राकृतिक वादियों से प्यार है उनके लिए ऋषिकेश पैराग्लाइडिंग किसी जन्नत से कम नहीं। इतना ही नहीं पैराग्लाइडिंग के दौरान टेक ऑफ से लेकर लैंडिग तक के लिए ये जगह बेहद ही शानदार है। यहां पैराग्लाइडिंग करने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर के बीच का है। 8) क्लिफ जंपिंग: इस आसान एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आपको नदी में एक ऊंची चट्टान से कूदना होगा, फिर तैराकी या राफ्टिंग करनी होगी।
रॉक क्लाइंबिंग और हॉट एयर बैलून राइड
9) रॉक क्लाइंबिंग: अगर आप रॉक क्लाइंबिंग के लिए एडवेंचर ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए ऋषिकेश में स्थित शिवालिक हिल्स सही जगह है। यहां ऐसे पहाड़ स्थित है जो रॉक क्लाइंबिंग के लिए सही माने जाते हैं। 10) हॉट एयर बैलून राइड: ऋषिकेश में आप हॉट एयर बैलून राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यकीनन पक्षी की तरह आसमान में उड़ते हुए ऊपर से नदियों और पहाड़ों को देखने का एक अलग ही मजा है।