
छुट्टियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो घूम आएं कसौली की ये जगहें
क्या है खबर?
अगर आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए किसी पहाड़ी जगह घूमने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिम भाग में स्थित कसौली एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है।
यह एक हिल स्टेशन है, जहां आप शांतिपूर्ण तरीके से अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं क्योंकि खूबसूरत प्रकृति दृश्यों से समृद्ध यह जगह आपके मन को शांति प्रदान करेगी।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि कसौली जाकर आप कौन-कौन सी जगहें घूम सकते हैं।
जानकारी
कसौली कैसे पहुंचे?
कसौली से शिमला का हवाई अड्डा 35 किमी दूरी पर स्थित है, जहां से आप टैक्सी लेकर कसौली पहुंच सकते हैं। वहीं, रेलमार्ग से आने वाले कालका रेलवे स्टेशन उतरें। सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले बस या फिर टैक्सी से यात्रा कर सकते हैं।
#1
माल रोड
कोबलस्टोन सड़कों, विक्टोरियन वास्तुकला, उद्यानों और घने कोहरे से सुसज्जित कसौली में माल रोड काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
माल रोड में बहुत सारी दुकानें, रेस्टोरेंट और कसौली क्लब हैं, जो इसे खरीदारी करने और खाने के लिए एक आदर्श स्थल बनाते हैं। आप यहां आकर कसौली के लोकल व्यंजनों का जायका ले सकते हैं।
यहां लगने वाला बाजार शाम के समय अपने जीवंत सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होता है।
#2
मंकी पॉइंट
मंकी पॉइंट कसौली का सबसे ऊंचा दर्शनीय स्थल है क्योंकि यहां भगवान राम के परमभक्त हनुमान का मंदिर है।
महाकाव्य रामायण में इस बात का जिक्र मिलता है कि यहां पर हनुमान जी ने घायल लक्ष्मण के लिए औषधीय जड़ी बूटी खोज करते समय थोड़ा विश्राम करा था।
इस मंदिर में ज्यादातर समय बंदरों की भीड़ रहती है और यह जगह चंडीगढ़ और सतलुज नदी का शानदार दृश्य प्रस्तुत करती है।
#3
गोरखा किला
अगर आपको ऐतिहासिक जगह पर घूमना पसंद है तो कसौली में स्थित गोरखा किले की ओर रूख करें क्योंकि यह अंग्रेजों के खिलाफ हुए युद्ध के साहस और वीरता का एक प्रतीक है।
इस ऐतिहासिक स्मारक को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। गोरखा किला परवाणू से लगभग 16 किलोमीटर दूर है और घने जंगल से घिरा हुआ है।
वहीं, यहां का प्रकृति दृश्य भी आपको काफी पसंद आएगा।
#4
सनसेट पॉइंट
कसौली का नाम सुनते ही एक ऐसे खूबसूरत वातावरण का अहसास होने लगता है, जैसे मानों धरती पर स्वर्ग।
यहां एक सनसेट पॉइंट भी है, जहां के वातावरण की खूबसूरती पूरी तरह से सनसेट के लिए मशहूर है।
आप चाहें तो कुछ खूबसूरत पल अपने साथी या परिवार के साथ यहां जाकर बिता सकते हैं, क्योंकि इस खूबसूरत सनसेट के नजारे को अपने साथी या परिवार के साथ देखना बहुत यादगार साबित होगा।