पीरियड्स के दौरान फिर से इस्तेमाल होने वाले उत्पादों से मिलेंगे ये फायदे
पीरियड्स महिलाओं को होने वाली एक मासिक समस्या है, जिसमें गर्भाशय से खून बहता है। इसके दौरान पेट में दर्द, ऐंठन, कमजोरी और चिड़चिड़ापन महसूस होता है। आम तौर पर महिलायें पीरियड्स में निकलने वाले खून को रोकने के लिए सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। इन पैड को एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है और ये संक्रमण पैदा कर सकते हैं। आप पैड के बजाए रियूजेबल पीरियड उत्पादों का इस्तेमाल करके ये लाभ पा सकती हैं।
बाजार में उपलब्ध हैं कई तरह के रियूजेबल पीरियड उत्पाद
बाजार में मेंस्ट्रुअल कप, पीरियड पैंटी और रियूजेबल पैड जैसे कई रियूजेबल पीरियड उत्पाद मौजूद हैं। ये उत्पाद आरामदायक होने के साथ-साथ किफायती भी होते हैं। हालांकि, अब तक ये सैनिटरी पैड की तरह लोकप्रिय नहीं हुए हैं। इन सभी उत्पादों को आप बार-बार इस्तेमाल कर सकती हैं, जो इन्हें पर्यावरण अनुकूल भी बनाता है। इन उत्पादों को इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैश और संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाता है।
होते हैं पर्यावरण के अनुकूल
अमेरिका के आंकड़ों और सिमंस नेशनल कंज्यूमर सर्वे (NHCS) के मुताबिक, 2020 में 5.7 करोड़ महिलाओं ने सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया था। एक औसत महिला अपने जीवन में करीब 350 पैकेट सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती है। सस्टेनेबिलिटी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि एक सैनिटरी पैड को नष्ट होने में 800 साल तक का समय लगता है। हालांकि, रियूजेबल पीरियड उत्पाद पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों से बनाए जाते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।
स्वास्थ्य के लिहाज से हैं बेहतर
अगर आप रियूजेबल पीरियड उत्पादों का सही तरीके से उपयोग करना जानती हैं, तो ये डिस्पोजेबल उत्पादों की तुलना में अधिक स्वास्थ्यवर्धक साबित होते हैं। प्लस वन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, महिलाओं में रियूजेबल उत्पादों का इस्तेमाल करने के 3 महीने बाद त्वचा की जलन 23.8 प्रतिशत कम थी, जबकि डिस्पोजेबल पैड का उपयोग करने पर यह 72.8 प्रतिशत ही कम हुई थी। आपको पीरियड्स के दौरान होने वाली इन समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
सैनिटरी पैड के मुकाबले होते हैं किफायती
रियूजेबल पीरियड उत्पादों में आपको एक बार ही निवेश करना पड़ता है। इन्हें खरीदने की कीमत अधिक होती है, लेकिन आप इन्हें बार-बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी कारण से ये उत्पाद सैनिटरी पैड के मुकाबले अधिक किफायती साबित होते हैं। क्यूरियस में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि मेंस्ट्रुअल कप की खरीद लागत और 10 सालों में इकठ्ठा हुआ खून, डिस्पोजेबल पैड और टैम्पोन की तुलना में बेहद कम होता है।
ज्यादा देर तक किए जा सकते हैं इस्तेमाल
कई रियूजेबल पीरियड उत्पाद सैनिटरी पैड की तुलना में अधिक खून सोख सकते हैं। इन्हें सैनिटरी पैड और टैम्पोन की तरह थोड़ी-थोड़ी देर पर बदलना नहीं पड़ता है, जिसके कारण यह ज्यादा देर तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। महिलाओं को डिस्पोजेबल पैड या टैम्पोन को हर 4 घंटे बाद बदलने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, आप मेंस्ट्रुअल कप को 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकती हैं और फिर साफ करके दोबारा लगा सकती हैं।