कीड़े का काटना हो सकता है खतरनाक, इन 5 घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
कीड़े के काटने पर आमतौर पर खुजली, जलन, दर्द और सूजन हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में इनका काटना या डंक मारना खतरनाक नहीं होता, लेकिन कभी-कभी ये खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसलिए इसका तुरंत इलाज करना चाहिए। इसके लिए आप कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपचार आजमा सकते हैं क्योंकि ये मच्छर, घुन, मधुमक्खियों और पिस्सू के कारण होने वाले घाव के इलाज में काफी प्रभावी तरीके से काम करते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा कीड़े के काटने सहित त्वचा संबंधी लगभग सभी समस्याओं का एक बेहतरीन उपाय है। यह शक्तिशाली एंटी-सेप्टिक एजेंट से भरपूर होता है, जो प्रभावित जगह में दर्द, सूजन और खुजली को तुरंत कम कर सकता है। लाभ के लिए एलोवेरा की पत्ती से कुछ ताजा जेल निकालकर इसे सीधे अपने घाव पर लगा लें। बेहतर परिणाम के लिए आप ऐसा दिन में कई बार करें। एलोवेरा से जुड़े इन बेहतरीन हैक्स को भी जरूर आजमाएं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा हर रसोई में उपलब्ध होता है। आप इसका इस्तेमाल कीड़े के काटने से राहत पाने के लिए कर सकते हैं। इसके उपयोग से प्रभावित जगह की लालिमा और खुजली से काफी हद तक राहत मिल सकती है। लाभ के लिए बेकिंग सोडा में पानी की कुछ बूंदें डालें और फिर इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे काटने वाली जगह पर लगाएं। यहां जानिए बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर के बीच का अंतर।
प्याज
प्याज ऐसे एंजाइम और यौगिक से भरपूर होते हैं, जिनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यही वजह है कि यह कीड़े के काटने से होने वाले दर्द और खुजली को कम करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। लाभ के लिए प्याज का एक टुकड़ा काटें और फिर इसे कीड़े के काटने वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़ें। इससे प्रभावित जगह पर होने वाले दर्द से राहत मिलेगी, सूजन कम होगी, लालिमा खत्म होगी और खुजली नियंत्रित होगी।
पपीता
इस समस्या से राहत दिलाने के लिए पपीता भी असरदार है। दरअसल, पपीते में पपेन अधिक होता है, जो एक औषधीय एंजाइम है। यह कीड़ों के जहर को तोड़ने और सूजन और खुजली, दोनों को रोकने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। लाभ के लिए कच्चे पपीते का एक टुकड़ा काट लें और फिर इसे प्रभावित जगह पर कुछ मिनटों के लिए धीरे से रगड़ें। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा दिन में कई बार करें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जो संवेदनाहारी गुणों से भरपूर है। यह सूजन के साथ-साथ कीड़े के काटने से होने वाले दर्द को भी शांत करने में मददगार है। इस कारण अगर आपको मधुमक्खी, मच्छर या चींटी ने काट लिया है, तो प्रभावित जगह पर टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से लगाएं। इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, इसलिए यह किसी भी तरह के संक्रमण के खतरे को भी कम कर सकता है।