Page Loader
त्वचा के चकत्तों से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
त्वचा के चकत्तों को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

त्वचा के चकत्तों से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
May 09, 2023
06:00 am

क्या है खबर?

अगर किसी कारणवश त्वचा पर चकत्ते हो जाएं तो तेज खुजली और जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अमूमन लोग खुजली को शांत करने के लिए पानी से त्वचा को बार-बार धोने लगते हैं या फिर प्रभावित जगह पर बॉडी लोशन लगा लेते हैं, लेकिन इनका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता है। आइए आज हम आपको 5 ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें आजमाकर त्वचा के चकत्तों से राहत पाई जा सकती है।

#1

एलोवेरा का करें इस्तेमाल 

एलोवेरा कई ऐसे पोषक तत्वों से युक्त होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा पर चकत्ते हो गए हैं तो प्रभावित हिस्से को पानी से साफ करके उस पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद एलोवेरा जेल को सूखने दें क्योंकि इससे खुजली और जलन कम हो जाएगी। इसे रोजाना 2 बार प्रभावित हिस्से पर लगाएं। त्वचा की देखभाल के लिए ऐसे एलोवेरा का इस्तेमाल करें।

#2

नारियल का तेल आएगा काम

नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो प्रभावी रूप से त्वचा के चकत्तों का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए बस तेल की कुछ बूंदें लें और इन्हें प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मलते हुए लगाएं। यह तरीका स्कैल्प के दानों को ठीक करने के भी काम आ सकता है और बेहतर परिणाम के लिए आप इस घरेलू नुस्खे को दिन में कई बार दोहरा सकते हैं।

#3

ठंडी सिकाई करें

ठंडी सिकाई त्वचा के चकत्तों से निपटने में काफी मदद कर सकती है क्योंकि यह खुजली और जलन को कम करती है। इसके लिए एक साफ कपड़े का टुकड़ा लेकर उस पर कुछ बर्फ के टुकड़े रखें और उन्हें लपेट दें। आप चाहें तो कपड़े को बर्फीले ठंडे पानी से भी गीला कर सकते हैं। इसके बाद कपड़े को प्रभावित हिस्से के ऊपर रखें और इसे कुछ मिनट तक लगाकर हटाते रहें।

#4

बेकिंग सोडा करेगा मदद

बेकिंग सोडा भी त्वचा के चकत्तों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक या दो कप बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिलाएं और इस मिश्रण में प्रभावित हिस्से को एक या दो मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद प्रभावित हिस्से को साफ पानी से धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और फिर अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं। आप बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर भी प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।

#5

एप्सम नमक भी है प्रभावी

एप्सम नमक को मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है। एप्सम नमक त्वचा की बनावट में सुधार कर सकता है और आपको कई संक्रमणों सहित चकत्तों से भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए दो कप एप्सम नमक को गर्म पानी के टब में डालें और इसमें प्रभावित हिस्से को कुछ मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद त्वचा को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं। एप्सम नमक को पानी में मिलाकर नहाने से जबरदस्त फायदे मिलते हैं।