
बालों की देखभाल से जुड़ी ये गलतियां बन सकती हैं कई समस्याओं की वजह
क्या है खबर?
बाल खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं और इस बात से हर कोई सहमत है, तभी तो इनकी देखभाल के लिए लोग महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर निवेश करते हैं।
हालांकि, कई लोगों से बालों की देखभाल करते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो कई तरह की बालों से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनसे हर किसी को बचना चाहिए।
#1
गर्म पानी से सिर धोना है गलत
मानसून और सर्दियों के दौरान अधिकतर लोग अपना सिर धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करने से बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
दरअसल, गर्म पानी से बालों का प्राकृतिक तेल कम होता है, जिस वजह से बाल रूखे होते हैं, फिर इनके टूटने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
इसलिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें या फिर बहुत ही हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
#2
सबसे बड़ी गलतियों में से एक है रोजाना सिर धोना
अगर आप बालों को साफ रखने के चक्कर में रोजाना अपने सिर को धोते हैं तो आपकी यह आदत बालों पर बुरा असर डालती है क्योंकि इससे आपके बाल टूटकर पतले हो जाते हैं और बालों का वॉल्यूम भी कम होने लगता है।
इस बात का ध्यान रखें कि बालों को ज्यादा धोने से वे ज्यादा टूटने लगते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप हफ्ते में एक से दो बार ही अपने बालों को धोएं।
#3
बालों को कसकर बांधना
अगर आप बालों को रोजाना नए-नए स्टाइल में बांधना पसंद करती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह भी एक गलती है।
दरअसल, अगर आप बालों को कसकर बांधती हैं तो इससे बाल ज्यादा खिंचते हैं और टूटने लग जाते हैं।
बेहतर होगा कि आप बालों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें ढीला बांधने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।
#4
गीले बालों पर तौलिए का गलत तरीके से इस्तेमाल करना
अगर आप गीले बालों को तौलिए से रगड़कर लपेट लेते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है, जिससे बाल कई समस्याओं से घिर सकते हैं।
इसलिए गीले बालों को सुखाने के लिए न तो उन्हें तौलिए से रगड़ें और न ही लपेटें। इसके अतिरिक्त, बालों को तौलिए से झाड़-झाड़ कर भी न पोंछें।
दरअसल, इससे बालों की जड़ नरम हो जाती हैं और जब आप कंघी करते हैं तो बाल झड़ने लगते हैं।
#5
हेयर केयर प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल या उन्हें नजरअंदाज करना भी है गलती
अगर आप किसी भी हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं तो इससे बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक होगा, इसलिए हमेशा अपने सिर पर सीमित मात्रा में ही हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
इसके अतिरिक्त, हेयर सीरम, हेयर ऑयल और हेयर मास्क जैसे प्रोडक्ट्स को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें क्योंकि इन्हें नजरअंदाज करने से बालों को हाइड्रेट रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।