घर पर खुद बनाएं केमिकल रहित शैंपू, बालों को बनाएंगे मजबूत और चमकदार
व्यस्त जीवनशैली के चलते कई लोग अपने बालों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है और इस कारण उनके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। बालों की इस खोई चमक और मजबूती को वापस लाने में शैंपू मददगार साबित हो सकते हैं, हालांकि बाजार में उपलब्ध लगभग हर शैंपू में केमिकल्स होते हैं जो बालों को खराब कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर शैंपू बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। चलिए फिर जानते हैं।
रीठा, आंवला और शिकाकाई शैंपू बनाने की विधि
सामग्री: दो-तीन कप पानी, 100 ग्राम बिना बीज का रीठा, 100 ग्राम सूखा आंवला, 100 ग्राम शिकाकाई और 100 ग्राम मेथीदाना। विधि: सबसे पहले गैस पर एक पैन रखें और उसमें सभी सामग्रियों को डालकर आधे घंटे तक उबालें। फिर गैस बंद करें और जब मिश्रण ठंडा हो जाएं तो इसे छानकर एक बोतल में डाल दें। फायदा: हफ्ते में दो-तीन बार इस शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और रूसी से भी राहत मिलती है।
एलोवेरा शैंपू बनाने का तरीका
सामग्री: एक कप पानी, आधा कप एलोवेरा जेल और दो बड़ी चम्मच कोई भी सामान्य शैंपू। विधि: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इन्हें एक बोतल में भर लें। इसका इस्तेमाल करते वक्त इसे बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं और थोड़ी देर बाद सिर को धोएं। फायदा: इस शैंपू के इस्तेमाल से बाल मुलायम बनते हैं और चमकदार नजर आते हैं।
शिकाकाई, आंवला और संतरे के छिलके से बनने वाला शैंपू
सामग्रीः पानी (आवश्यकतानुसार), 200 ग्राम शिकाकाई की पत्तियां या पाउडर, 200 ग्राम आंवला पाउडर और संतरे के 100 ग्राम सूखे छिलके। विधिः सबसे पहले सभी सामग्रियों को रातभर पानी में भिगोएं। सुबह इस पानी को पहले अच्छी तरह से उबालें और फिर ठंडा कर लें। जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो छलनी से छानकर बोतल में भरकर रख लें। फायदा: इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बन सकते हैं।
कैस्टर ऑयल, ग्लिसरीन और सिरके का शैंपू
सामग्रीः दो बड़ी चम्मच कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल), एक अंडा, एक छोटी चम्मच ग्लिसरीन और एक छोटी चम्मच सिरका। विधिः सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें और एक बोतल में भर लें। इस्तेमाल करते वक्त इस मिश्रण की थोड़ी सी मात्रा लेकर सिर की मसाज करें और इसके बाद हल्के गर्म पानी से सिर को धो लें। फायदा: इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार नजर आने लगते हैँ।