
महिलाएं अपने बालों को सुधारना चाहती हैं तो इन पांच हेयर जेल का करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
अगर आपके बाल केमिकल युक्त हेयर स्प्रे, फिक्सर और जेल का इस्तेमाल करने के कारण रूखे और बेजान हो गए हैं तो उनका इस्तेमाल करना बंद कर दें और प्राकृतिक सामग्रियों से बने होममेड हेयर जेल को चुनें।
होममेड हेयर जेल आपके बालों को पहली की तरह खूबसूरत और मजबूत बनाने में काफी मदद सकते हैं।
चलिए फिर आज पांच तरह के हेयर जेल बनाने और लगाने का तरीका जानते हैं।
#1
अलसी का हेयर जेल
अलसी जिंक, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड से युक्त होती है, जो बालों की विषाक्त पदार्थों से रक्षा करके इन्हें मुलायम और चमकदार बना सकते हैं।
आप इस प्राकृतिक हेयर जेल का इस्तेमाल गीले या स्ट्रेट हेयर लुक के लिए कर सकते हैं।
हेयर जेल बनाने के लिए पहले एक कप अलसी को रातभर पानी में भिगो दें, फिर अगली सुबह इसे 30 मिनट तक उबालें। अब इस मिश्रण को छानकर एक कंटेनर में डालें और जब चाहें इस्तेमाल करें।
#2
एलोवेरा हेयर जेल
एलोवेरा रूखे बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह स्कैल्प के संक्रमण से भी राहत दिला सकता है।
हेयर जेल बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती से उसका गूदा एक कटोरी में निकाल लें, फिर इसमें नींबू का रस, अपना पसंदीदा एसेंशियल ऑयल और नारियल का तेल डालें और इसे ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और जब चाहें इसका प्रयोग करें।
#3
चिया सीड्स हेयर जेल
चिया सीड्स फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक, पोटेशियम और फास्फोरस से समृद्ध होता है, जो बालों को मजबूती प्रदान करने समेत इनके रोम को हाइड्रेट कर सकते हैं।
हेयर जेल बनाने के लिए रातभर भीगे हुए चिया सीड्स को 15-20 मिनट तक उबालें, फिर इसमें नारियल का तेल, नारियल का दूध और नींबू का रस मिलाकर गैस बंद कर दें। जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे गीले बालों पर इच्छानुसार स्टाइल करने के लिए लगाएं।
#4
ओटमील हेयर जेल
अगर आपके बाल घुंघराले या फिर दोमुंहे हैं तो यह ओटमील हेयर जेल आपके लिए बेस्ट है। इसमें जैतून का तेल भी होता है, जो बालों को पोषण और मॉइश्चराइज कर सकता है।
हेयर जेल बनाने के लिए एक पैन में पानी और सूखे ओट्स मिलाएं और मिश्रण को गाढ़ा होने तक उबालें। इसके बाद ओट्स को जेल से अलग करने के लिए मिश्रण को छान लें।
अब इसमें जैतून का तेल मिलाकर इसका इस्तेमाल करें।
#5
समुद्री नमक और एसेंशियल ऑयल का हेयर जेल
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो यह जेल आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।
दरअसल, समुद्री नमक स्कैल्प के अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने, रूसी को कम करने और आपके बालों को मजबूती प्रदान करने में सहायक है, जबकि एसेंशियल ऑयल बालों को पोषण देने और इन्हें मुलायम और चमकदार बनाने में कारगर हैं।
हेयर जेल बनाने के लिए गर्म डिस्टिल वॉटर में समुद्री नमक मिलाएं, फिर एक मिनट बाद इसमें जोजोबा और लैवेंडर ऑयल मिलाकर इसे कंटेनर में डालें।