कौन होगा CBI का अगला प्रमुख? पैनल ने शॉर्टलिस्ट किए ये तीन नाम
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी बीच एजेंसी के नए प्रमुख की तलाश तेज हो गई है।
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति की शनिवार शाम बैठक हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें तीन नामों पर चर्चा हुई है। इन नामों को कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा, वहां से जिस नाम पर मुहर लगेगी, वह CBI का अगला प्रमुख होगा।
नाम
CBI प्रमुख की रेस में शामिल हैं ये तीन अधिकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समिति ने इस पद के लिए 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी और वर्तमान में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी सुधीर सक्सेना और अग्निशमन सेवा नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन का नाम शामिल हैं।
इन तीनों में प्रवीण सूद को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि, यह पूरी जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है।
विरोध
अधीर रंजन चौधरी ने किया विरोध
समिति के सदस्य चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम पर विरोध दर्ज कराया है।
चौधरी का कहना है कि सूद का नाम पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में शामिल नहीं था। चौधरी ने चयन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की है।
बता दें कि सूद को कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भाजपा की कठपुतली बता चुके हैं।
चौधरी ने CVC के आयुक्त के चयन पर भी विरोध दर्ज कराया है।
cvc
CVC और लोकपाल की नियुक्ति पर भी हुई चर्चा
बैठक में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के आयुक्त और लोकपाल की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई। CVC के लिए पैनल ने कार्यवाहक CVC पीके श्रीवास्तव और एग्जिम बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक डेविड रसकिन्हा का नाम आगे बढ़ाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से पीके श्रीवास्तव के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है।
लोकपाल की नियुक्ति के लिए समिति ने नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक पैनल गठित करने की सिफारिश की है।
तरीका
कैसे होती है CBI प्रमुख की नियुक्ति?
बता दें कि CBI प्रमुख का चयन प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) और लोकसभा में विपक्षी दल के नेता की एक समिति करती है।
विपक्ष के नेता के तौर पर अधीर रंजन चौधरी इस समिति में शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे।
CBI प्रमुख का कार्यकाल दो साल का होता है, लेकिन इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
कार्यकाल
25 मई को खत्म हो रहा है जायसवाल का कार्यकाल
बता दें कि मौजूदा CBI प्रमुख जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। उन्होंने 26 मई, 2021 को CBI प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।
जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं और वे मुंबई पुलिस के कमिश्नर भी रह चुके हैं।
उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम कर चुके हैं।