LOADING...
अनन्या पांडे ने भाई अहान का फिल्मों में किया स्वागत, 'सैयारा' की रिलीज से पहले हुईं भावुक 
अनन्या पांडे ने चचेरे भाई अहान पांडे के लिए लिखा भावुक नोट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने भाई अहान का फिल्मों में किया स्वागत, 'सैयारा' की रिलीज से पहले हुईं भावुक 

Jul 17, 2025
08:38 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने चचेरे भाई अहान पांडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी पहली फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में जो रिलीज होने वाली है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें अहान की जोड़ी अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ बनी है। अब 'सैयारा' की रिलीज से पहले अनन्या ने अहान के लिए भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

तस्वीरें

मेरे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है- अनन्या

'सैयारा' की रिलीज से पहले अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ अपने बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहले दिन से ही मैं अपने भाई की दीवानी रही हूं और अब मैं दुनिया को भी ऐसा ही महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती। 'सैयारा' कल सिनेमाघरों में। विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे छोटे से बच्चे की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्मों में आपका स्वागत है अहानी। सबसे प्यारा लड़का।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

Advertisement

परिचय

अहान के बारे में जानें

बता दें कि अहान दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या के चचेरे भाई हैं। अहान चंकी के भाई और व्यवसायी चिक्की पांडे के बेटे हैं। उनकी मां डीन पांडे मशहूर लेखिका और फिटनेस विशेषज्ञ हैं। अहान की बहन का नाम अलाना पांडे हैं, जो जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। अहान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके अलावा अहान ने 'मर्दानी 2' (2019) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।

Advertisement