Page Loader
मध्य प्रदेश: मंत्री बोले- जिनके पास गाय हो, केवल उन्हें लड़ने दिया जाए चुनाव
मध्य प्रदेश के मंत्री ने गायों के संरक्षण के लिए अजीबोगरीब सुझाव दिए (तस्वीर: pixabay)

मध्य प्रदेश: मंत्री बोले- जिनके पास गाय हो, केवल उन्हें लड़ने दिया जाए चुनाव

लेखन गजेंद्र
Mar 14, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह गौसेवा के लिए तीन सुझाव देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डंग बता रहे हैं कि उन्होंने विधानसभा में सुझाव दिया था कि सांसद, विधायक, पार्षद, सरपंच या अन्य चुनाव लड़ने के इच्छुक जनप्रतिनिधि का गाय पालना अनिवार्य हो और गाय न पालने वाले का चुनाव फॉर्म रद्द कर दिया जाए।

वायरल

25,000 रुपये से ज्यादा कमाने वालों से गाय के लिए लिए जाएं 500 रुपये- डंग

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले डंग ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जगह-जगह 3,000 गौशाला खोली जाएंगी। वीडियो में डंग कह रहे हैं कि उन्होंने विधानसभा में सुझाव दिया कि सिर्फ उन्हीं किसानों की जमीन का क्रय-विक्रय किया जाए जो गाय पालते हों। इसके अलावा उन्होंने 25,000 रुपये से ज्यादा कमाने वाले सरकारी कर्मचारियों से गाय के लिए 500 रुपये हर माह लेने का सुझाव भी दिया।