प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल दौरा, आत्मघाती हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को कई राज्यों का दौरा करेंगे। वह मध्य प्रदेश, केरल, सिलवासा और दीव में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने वाले हैं। इसी बीच केरल भाजपा को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री के कोच्चि कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी गई है। इसके बाद से केरल पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद केरल में अलर्ट
आत्मघाती हमले की धमकी वाला पत्र केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को मिला था, जिसमें पत्र में भेजने वाले का नाम और पता लिखा हुआ है। पुलिस जैसे ही उस व्यक्ति तक पहुंची तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। उसने कहा कि किसी ने उसे फंसाने की कोशिश की है। हालांकि, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद केरल में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सभी व्यस्त जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री 36 घंटों में करेंगे 5,300 किलोमीटर का सफर
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रधानमंत्री मोदी 36 घंटों में करीब 5,300 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 7 अलग-अलग शहरों में करीब 8 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचेंगे। यहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रीवा में लगभग 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे झंडी
प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यहां प्रधानमंत्री 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना निर्माण के पहले चरण में प्रारंभिक निवेश लगभग 200 करोड़ रुपये का होगा, जबकि कुल परियोजना की लागत में 1,515 करोड़ रुपये के करीब आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी सिलवासा, दादरा और नगर हवेली को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी 'नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट' का दौरा करेंगे। इसके बाद वह सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में करीब 4,850 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वह दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे। इसे 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो देश में अपनी तरह का एक तटीय विहार स्थल बनाया गया है।