Page Loader
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI ने लालू यादव को तलब किया
CBI ने लालू यादव को तलब किया

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI ने लालू यादव को तलब किया

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को समन भेजकर मंगलवार को तलब किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने सात उदाहरण पाए जहां कथित तौर पर उम्मीदवारों को नौकरी दी गई और उनके परिवार से जमीन ली गई। इससे पहले CBI लालू की पत्नी राबड़ी देवी से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घोटाला मामले में पूछताछ करने उनके आवास पहुंची थी।

शिकंजा

क्या है मामला?

CBI के मुताबिक, लालू ने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में रेलवे के विभिन्न जोन में समूह 'D' में नियुक्ति के बदले में परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया। CBI ने 10 अक्टूबर, 2022 को 16 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दायर की थी। मामले में पिछले दिनों दिल्ली की अदालत ने लालू, राबड़ी और 14 अन्य लोगों को समन भेजा था।