
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पैपराजी से की ये खास अपील, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के नामी होटलों में से एक सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी। अब शादी के 2 साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने 15 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। अब कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराजी को धन्यवाद देते हुए उनके लिए एक उपहार भेजा है। इसके साथ इस जोड़े ने एक खास अपील की भी है।
उपहार
कियारा-सिद्धार्थ ने पैपराजी से बेटी की तस्वीर न लेने का अनुरोध किया
कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराजी को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। इस जोड़े ने लिखा, 'हमारी बच्ची आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। कृपया कोई तस्वीर नहीं, सिर्फ आशीर्वाद- कियारा और सिद्धार्थ।' सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ के प्रशंसक उनके इस व्यवहार से काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि कियारा को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SidharthMalhotra and #KiaraAdvani share a sweet gesture with the media as they celebrate the arrival of their baby girl. 🎁👶#Celebs pic.twitter.com/r59CgXjcX8
— Filmfare (@filmfare) July 17, 2025