
केरल: प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
क्या है खबर?
केरल की कोच्चि पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर आत्मघाती बम धमाका करने की धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन के कार्यालय में पिछले हफ्ते मलयालम में लिखा गया यह पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल आ रहे हैं।
बयान
आरोपी ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए लिखा था पत्र- पुलिस
कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के सेतुरमन ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी जेवियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए उसके नाम से पत्र लिखा था। हमने उसे फॉरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला।"
केरल पुलिस ने पत्र पर लिखे पते के आधार पर जॉनी नामक एक व्यक्ति का पता लगाया था, जिसने पत्र लिखने की बात से इनकार कर उसे फंसाए जाने की बात कही थी।
समीक्षा
पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
कोच्चि पुलिस ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस कमिश्नर सेतुरमन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा कहा कि दोपहर 2 बजे से यातायात नियंत्रित करने के इतंजाम भी किए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि में एक रोड शो भी करेंगे।
दौरा
प्रधानमंत्री केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह अत्याधुनिक ट्रेन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे कोच्चि के 10 टापुओं के बीच बैटरी से चलने वालीं इलेक्ट्रिक नावों के जरिए आवागमन आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री इसके अलावा वह 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
बयान
सुचारु रूप से आयोजित होगा प्रधानमंत्री का दौरा- केरल भाजपा अध्यक्ष
केरल भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्रन ने धमकी के पत्र को लेकर कहा था, "प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा दल (SPG) दुनिया की सबसे कुशल एजेंसी है। प्रधानमंत्री का केरल दौरा बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। SPG प्रधानमंत्री की सुरक्षा करेगी। प्रधानमंत्री को केरल आने से कोई नहीं रोक सकता है। उनका कार्यक्रम सफल रहेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केरल के लोगों के बीच भारी उत्साह है।