मध्य प्रदेश: 2 पत्नियों के साथ हफ्ते में 3-3 दिन बिताता है इंजीनियर, रविवार को 'छुट्टी'
क्या है खबर?
आए दिन ऐसे विचित्र पारिवारिक मामले सामने आते हैं, जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।
ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी सामने आया है, जहां एक शख्स ने दो महिलाओं से शादी कर ली और अब हर हफ्ते प्रत्येक पत्नी के साथ तीन-तीन दिन बिताता है।
महिलाएं इतनी समझदार हैं कि उन्होंने पुरुष को कुछ निजी स्पेस देने के लिए रविवार का दिन दिया है।
आइए आपको पूरी खबर बताते हैं।
मामला
लॉकडाउन के दौरान अपने पति से अलग हुई पहली पत्नी
न्यूज 18 के मुताबिक, 28 वर्षीय सीमा की शादी साल 2018 में हरियाणा के गुरूग्राम में काम करने वाले एक इंजीनियर से हुई थी।
दो साल तक दोनों साथ रहे और उनका एक बेटा भी है, लेकिन साल 2020 में जब कोरोना वायरस की मार पड़ी और सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी तो पति ने सीमा को ग्वालियर के अपने घर में छोड़ने का फैसला किया और खुद गुरूग्राम में रहकर काम करने लगा।
अदालत
पति ने ऑफिस की सहयोगी से की दूसरी शादी
काम के दौरान सीमा के पति का अपने ऑफिस के एक सहयोगी के साथ अफेयर था। वे समय के साथ करीब आते गए और लॉकडाउन के दौरान साथ रहने लगे।
इसके बाद दोनों ने शादी की और कुछ समय बाद उनकी एक बेटी हुई।
जब सीमा को दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसका अपने पति से विवाद हो गया और उसने अपने बेटे के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता के लिए पारिवारिक अदालत में मामला दायर किया।
समझौता
कई परामर्श के बाद हुआ समझौता
मामले की जानकारी जब पति को हुई तो उनके बीच कई परामर्श सत्र हुए, जहां पति ने सीमा को समझाया कि वह उसे उतने पैसे नहीं दे पाएगा और इससे उनके बेटे का भविष्य प्रभावित होगा।
इसके बाद पति और सीमा को एक साथ फैमिली कोर्ट में बुलाया गया, जहां सीमा ने समझौता कर लिया, जैसा आमतौर पर फिल्मों में ही होता है।
सुलाह
दोनों पत्नियों के साथ तीन-तीन दिन रहेगा पति
समझौता यह हुआ कि पति को हफ्ते में तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों को देने होंगे।
इसका मतलब यह था कि हफ्ते के तीन दिन वह सीमा और उनके बेटे की देखभाल करेगा और अगले तीन दिन वह अपनी दूसरी पत्नी और उनकी बेटी की देखभाल के लिए उनके साथ रहेगा।
दोनों पत्नियों को गुरुग्राम में ही अलग-अलग फ्लैट भी दे दिए गए, ताकि वह दोनों के साथ चैन से रह सके।
रविवार को पति के लिए छोड़ा गया है।