Page Loader
लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही CBI, जमीन के बदले नौकरी देने का है आरोप
लालू प्रसाद यादव से पूछ्ताछ करेगी CBI

लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही CBI, जमीन के बदले नौकरी देने का है आरोप

Mar 07, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। CBI की टीम पूछताछ के लिए लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची है। CBI जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिए जाने के मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि CBI ने सोमवार को लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पटना में पूछताछ की थी।

हमला 

अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है- लालू की बेटी रोहिणी

लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके पिता को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।'

पूछताछ

CBI ने कल राबड़ी देवी से की थी पूछताछ 

बता दें कि CBI की टीम ने सोमवार को पटना में घर जाकर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। राबड़ी देवी ने कहा था कि यह सब पहले भी चलता रहा है और आगे भी चलता रहेगा। CBI ने अपनी FIR में राबड़ी देवी के अलावा लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। FIR में 12 अन्य लोगों के नाम भी हैं, जिन्हें जमीन के बदले कथित तौर पर नौकरी मिली थी।

निशाना 

RJD ने भाजपा पर साधा था निशाना 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा मोर्चा ने राबड़ी देवी से पूछताछ किए जाने पर भाजपा पर निशाना साधा था। उसने ट्वीट किया था, 'युवा उपमुख्यमंत्री पर राज्य के युवाओं-युवतियों को 10 लाख नौकरियां देने की धुन सवार है, यह देख दूसरी तरफ बौखलाई भाजपा अपने जमाइयों से षड्यंत्र रचवाने की आदत से लाचार है! बिहार देख रहा है, समझ रहा है, 2024 में भाजपा को एक क्या, आधी लोकसभा सीट भी बिहारवासियों से मिल जाए तो गनीमत होगी।'

मामला 

क्या है पूरा मामला? 

CBI का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के दौरान UPA सरकार में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली थी। लालू पर अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर ये सभी जमीन लेने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने का आरोप है। दिल्ली की एक अदालत ने पिछले दिनों लालू, राबड़ी और 14 अन्य लोगों को मामले में समन भेजा था।