
क्या है लोन अप्रूवल फ्रॉड, इससे कैसे रहें सुरक्षित?
क्या है खबर?
आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग जल्द लोन पाने के लालच में बिना जांच-पड़ताल के फर्जी एजेंटों के झांसे में आ जाते हैं। कई बार यह फ्रॉड ईमेल, कॉल या सोशल मीडिया के जरिए शुरू होता है। यह एक बड़ा साइबर खतरा बनता जा रहा है, जिससे आम लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। आइए जानते हैं लोन अप्रूवल फ्रॉड क्या होता है।
फ्रॉड
क्या होता है लोन अप्रूवल फ्रॉड?
इस फ्रॉड में जालसाज फर्जी लोन एजेंसी बनाकर लोगों को मैसेज भेजते हैं 'आपका 3 लाख रुपये का लोन अप्रूव हो गया है, पैसा पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।' लोग जब इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो एक फर्जी वेबसाइट खुलती है जहां आधार, पैन और बैंक डिटेल भरने को कहा जाता है। इसके बाद वे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे मांगते हैं और जैसे ही पैसे मिलते हैं, संपर्क तोड़ देते हैं।
तरीका
कैसे दिया जाता है धोखा?
लिंक पर क्लिक करते ही यूजर को भरोसेमंद वेबसाइट जैसा इंटरफेस दिखता है। धोखेबाज इसमें आधार कार्ड या बैंक अकाउंट की जानकारी भरवाते हैं और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। कुछ मामलों में UPI या कार्ड की जानकारी लेकर ओटीपी मंगवाया जाता है। इसके बाद अकाउंट से बड़ी रकम गायब हो जाती है। ये फ्रॉड बहुत तेजी से अंजाम दिए जाते हैं और लोग तब तक कुछ समझें, पैसा जा चुका होता है।
बचाव
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
सबसे पहले यह जांचें कि लोन देने वाली कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से रजिस्टर्ड है या नहीं। कोई भी बैंक लोन के लिए इस तरह लिंक नहीं भेजता और न ही प्रोसेसिंग फीस पहले लेता है। अनजान लिंक, कॉल या ईमेल पर भरोसा न करें। अपनी बैंक डिटेल सिर्फ आधिकारिक साइट या ऐप पर ही भरें। अगर कोई धोखाधड़ी हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।