मध्य प्रदेश: विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे एक आठ साल के बच्चे को बड़े बचाव अभियान के बाद भी बचाया नहीं जा सका। पिछले 24 घंटे से बच्चे को बचाने के लिए JCB मशीन से बोरवेल के निकट समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा था। बच्चा बोरवेल में 43 फीट की गहराई में फंसा हुआ था। बुधवार को बच्चे को बोरवेल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा था बच्चा
लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव के खेत में एक खुला बोरवेल था, जिसमें आठ वर्षीय लोकेश खेलते-खेलते गिर गया। NDRF और SDRF की टीमों ने बच्चे को ऑक्सीजन और खाने की आपूर्ति पाइप के माध्यम से दी। बच्चे को बुधवार दोपहर 12:00 बजे निकाला गया, लेकिन वह जीवित नहीं बचा। बोरवेल खुला रखने के लिए खेत के मालिक पर केस दर्ज होगा। बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।