दिल्ली में ऐपल रिटेल स्टोर खोलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे टिम कुक
ऐपल के रिटेल स्टोर का उद्घाटन करने के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। आज मुंबई में उन्होंने भारत के पहले ऐपल रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है और 20 अप्रैल को वह दिल्ली में ऐपल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली यात्रा पर कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के अलावा वो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे।
भारत में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है ऐपल
मुंबई और दिल्ली में अपना रिटेल स्टोर खोलकर ऐपल भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। कंपनी आईफोन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भारत में अब तक रीसेलर्स या अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बेच रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टिम कुक की मुलाकात को लेकर फिलहाल ऐपल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि कुक बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।