
देश में 52 जगहों पर होगी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच, जानिए पूरी जानकारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) से प्रतिदिन बढ़ती मृतकों और संक्रमितों की संख्या के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया।
भारत में इसके 60 मामले आने और एक मौत होने पर सरकार ने देश में महामारी अधिनियम की धारा-2 को लागू कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण हर कोई आशंकित है।
ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि आप कहां और कौनसी जांच से इसके संक्रमण का पता लगा सकते हैं।
लक्षण
जांच से पहले यहां जाने इसके लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण फ्लू या निमोनिया की तरह होते हैं। संक्रमित मरीज सबसे पहले बुखार और खांसी का शिकार होता है।
कुछ समय बाद वायरस के कारण शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर देते हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने पर संक्रमित की मौत तक हो सकती है।
विशेषज्ञों ने लोगों को लक्षणों को नजरअंदाज न करने और जल्द जांच करवाने की सलाह दी है। अलग-थलग रहने से वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
जांच
संक्रमण का पता लगाने के लिए निर्धारित केंद्रों पर जाएं
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की जांच के लिए अभी तक कोई विशेष जांच किट उपलब्ध नहीं हो सकी है।
आपको जांच के लिए सरकार द्वारा स्थापित किए गए 52 जांच केंद्रो पर जाने की जरूरत है।
वहां आपकी स्वैब टेस्ट, नाक का एस्पिरेट टेस्ट, ट्रेकियल एस्पिरेट टेस्ट, खांसी और खून की जांच की जा सकती है।
इसके अलावा विशेषज्ञों की ओर से बीमारी के लक्षणों के आधार पर आवश्यकतानुसार अन्य जांच भी की जा सकती है।
टीका
वैक्सीन आने में लगेंगे करीब दो साल
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि इससे अब तक 4,614 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब सवा लाख लोग इससे संक्रमित हैं।
वैज्ञानिक इसका वैक्सीन या उपचार ढूंढने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
अलग-अलग देशों में इस पर रिसर्च चल रही है। इसका वैक्सीन बाजार में आने में लगभग दो साल का समय लग सकता है।
सतर्कता
अलग रहने से आप रहेंगे अधिक सुरक्षित
कोरोना वायरस से मुकाबला करने का अच्छा तरीका इसके संक्रमण की गति को धीमा कर देना है। इसी वजह से लोगों को अलग रहने की सलाह दी जा रही है।
लोगों को बड़े समारोह में जाने से बचने, संक्रमित लोगों से दूर रहने, मास्क का उपयोग करने और दिन में कई बार पानी और साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।
ऐहतियात के तौर पर भारत ने 15 अप्रैल तक सभी वीजा निरस्त कर दिए हैं।
जांच केंद्र
आप इन केंद्रों पर करा सकते हैं अपनी जांच
आंध्र प्रदेश- आंध्र मेडिकल कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (तिरुपति), विशाखापट्टनम में GMC अनंतपुर
अंडमान एंड निकोबार द्वीप- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (पोर्ट ब्लेयर)
असम- गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (गुवाहाटी) और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (डिब्रूगढ़)
बिहार- राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पटना)
चंडीगढ़- पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च
छत्तीसगढ़- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज (रायपुर)
जांच
दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में यहां कर सकते हैं जांच
दिल्ली- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) और नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल
गुजरात- BJ मेडिकल कॉलेज (अहमदाबाद) और MP शाह वर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जामनगर)
हरियाणा- पंडित BD शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रोहतक) और BPS गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (सोनीपत)
हिमाचल प्रदेश- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (शिमला) और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (कांगड़ा)
जम्मू-कश्मीर- शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (श्रीनगर) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जम्मू)
जांच केंद्र
झारखंड, कर्नाटक, केरल में यहां होगी जांच
झारखंड- MGM मेडिकल कॉलेज (जमशेदपुर)
कर्नाटक- बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (बेंगलुरू), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी फील्ड यूनिट (बेंगलुरू), मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (मैसूर), हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (हासन), शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (शिवमोगा)
केरल- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (तिरुवनंतपुरम), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (कोझिकोड)
मध्य प्रदेश- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज (भोपाल), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (जबलपुर)
जांच केंद्र
महराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और उड़ीसा में यहां होगी जांच
मेघायल- NEIGRI ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (शिलोंग)
महाराष्ट्र- इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नागपुर), कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इंफेक्शियस डिजीसेस (मुंबई)
मणिपुर- JN इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल (इंफाल-ईस्ट)
उड़ीसा- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (भुवनेश्वर)
पुड्डुचेरी- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च
पंजाब- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (पटियाला), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (अमृतसर)
राजस्थान- सवाई मान सिंह अस्पताल (जयपुर), डॉक्टर SN मेडिकल कॉलेज (जोधपुर), अलवर मेडिकल कॉलेज (अलवर) और SP मेडिकल कॉलेज (बीकानेर)
जांच केंद्र
तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में यहां होगी जांच
तमिलनाडु- किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंशन मेडिसिन एंड रिसर्च (चेन्नई), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (थेनी)
त्रिपुरा- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (अगरतला)
तेलंगाना- गांधी मेडिकल कॉलेज (सिकंदराबाद)
उत्तर प्रदेश- किंग्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ), इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (वाराणसी), जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (अलीगढ़)
उत्तराखंड- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (हल्दवानी)
पश्चिम बंगाल- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंट्रिक डिजीज (कोलकाता) और IPGMER कोलकाता में भी कोरोना वायरस की जांच कराई जा सकती है।