कोरोना वायरस की दस्तक: जानें इसके लक्षण, बचाव के उपाय और अन्य बातें

कोरोना वायरस की वजह से चीन में मरने वालों की संख्या 2,943 पहुंच गई है। वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी 89,000 के करीब है। दुनिया के कई देशों में यह वायरस फैला चुका है। भारत में भी इसके तीन नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वास्थ्य अपातकाल की घोषणा कर दी है। आइए इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय जानते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना एक तेजी से फैलने वाला एक संक्रमण है, जिससे प्रभावित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से लेकर मौत तक हो सकती है। कोरोना असल में कई संक्रामणों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDS) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से ही मनुष्यों तक पहुंचा है।
चीन के साथ-साथ थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका, वियतनाम, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया समेत 60 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस जानवरों से मानव में फैला है और अब यह मानव से मानव में फैल रहा है। कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप और चमगादड़ इस वायरस का असली स्त्रोत हैं। बता दें कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन के कई शहरों को बंद करने के साथ लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना आदि शामिल हैं। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह वायरस बहुत ही घातक साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों में से सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई।
1) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखने वाली पोषक गुणों से समृद्ध चीजों का सेवन करें। 2) खांसी-जुखाम, बुखार और सांस की तकलीफ होते ही डॉक्टर के पास जाएं। 3) संक्रमित व्यक्ति, पालतू या जंगली जानवरों से की दूरी बना लें। 4) कच्चा या अधपका मांसहारी भोजन न खाएं। 5) नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें और स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को पहने। 6) खांसी या बुखार के वक्त यात्रा करने से परहेज करें।
WHO ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने अथवा उसे कम करने के लिए कुछ एहतियात बरतने को कहा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के उपाय बताए थे।
अपने आप को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए:
— UNHindi (@UNinHindi) January 22, 2020
v @WHO pic.twitter.com/Ksmk5ABeaV