कोरोना वायरस: भारत में पहली मौत, कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी संक्रमित
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है।
कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। ब्लड टेस्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
भारत में यह कोरोना वायरस के कारण हुई पहली मौत है।
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इससे संक्रमित पाई गई हैं।
सावधानी
मृत शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर ने बताया कि मृत शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उन्हें अलग रखने का प्रक्रिया जारी है और सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। यह शख्स तेलंगाना के अस्पताल में भी गया था, जिसके चलते वहां की सरकार को सूचित कर दिया गया है।
तेलंगाना ने जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि उन्होंने उस अस्पताल की पहचान कर ली है, जहां यह शख्स गया था।
कोरोना वायरस
भारत में अब तक 74 लोग संक्रमित
भारत में अभी तक इस वायरस के कुल 74 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। सरकार ने वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए कई कदम उठाए हैं।
गूगल के बेंगलुरू ऑफिस में एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कंपनी से सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।
गुरुवार को पुणे में भी वायरस का एक नया मामला सामने आया था।
राहत अभियान
ईरान से 150 भारतीयों को लेकर आएगी विशेष उड़ान
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में फंसे 150 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेगा। इन सभी लोगों को 14 दिनों तक यहां बने विशेष कैंपों में रखा जाएगा। इसके बाद 250 लोगों के दूसरे जत्थे को 14 मार्च को भारत लाया जाएगा।
विदेशों से आने वाले लोगों को रखने के लिए रक्षा मंत्रालय ने जोधपुर, झांसी, दियोलाली, कोलकाता, चेन्नई, सूरतगढ़ और जैसलमेर में विशेष कैंप बनाए हैं।
कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ट्रूडो के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में यह बात कही गई है।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो की सेहत ठीक है और उनमें वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं देखे गए हैं। ऐहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वो भी 14 दिनों तक एकांत में रहेंगे। इस दौरान वो सभी कामकाज करते रहेंगे।
कोरोना वायरस
ट्रंप से मिलने वाला अधिकारी भी संक्रमित
पिछले सप्ताहांत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाला ब्राजील का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो पिछले सप्ताह फ्लोरिडा आए थे, जहां उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की थी। उनके साथ उनके कम्युनिकेशन सेक्रेटरी फैबियो वाजेनगार्टन भी थे और वो भी ट्रंप से मिले थे।
हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है ट्रंप की उनसे कोई बातचीत नहीं हुई थी और उनका ब्लड टेस्ट करने की जरूरत नहीं है।
कोरोना वायरस
ये है दुनिया का हाल
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अभी तक 118 देशों में एक लाख 25 हजार 288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 4,614 लोग अभी तक इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
इस वायरस से चीन में 80,981, इटली में 12,462, ईरान में 10,0750, कोरिया गणराज्य में 7,983 और फ्रांस में 2,281 मामले सामने आए हैं।
चीन में नए मामलों की संख्या लगातार घट रही है और शुक्रवार को यह महज पांच रह गई।
कोरोना वायरस
ईरान में बिगड़ रहे हालात
ईरान में पिछले 24 घंटों में 1,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 से पार पहुंच गई है। यहां अब तक 429 लोग इस कारण जान गंवा चुके हैं।
ईरान ने गुरुवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पांच बिलियन डॉलर का फंड मांगा है। बतौर रिपोर्ट, ईरान में मृतकों को दफनाने के लिए बड़े स्तर पर कब्रेें खोदी गई हैं, जिन्हें अंतरिक्ष से देखा जा सकता है।