राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर करारा हमला, कहा- भगवान ऐसा पड़ोसी किसी को न दे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कड़े शब्दों में प्रहार किया है।
एक समारोह में उन्होंने पाकिस्तान पर प्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि भगवान करे ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसलों से बौखलाया पाकिस्तान ऐसे फैसले ले रहा है, जिनसे दोनों देशों के रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
बयान
पूर्व सैनिकों के बीच राजनाथ ने दिया बयान
इस बीच पूरे प्रकरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार कोई बड़ा बयान दिया।
दिल्ली में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे पड़ोसी को लेकर हमें बड़ी आशंकाएं हैं। मुद्दा ये है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी चुनना आपके हाथ में नहीं होता। जिस तरीके का पड़ोसी हमारे बगल में है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा पड़ोसी किसी का न मिले।"
अनुच्छेद 370
भारत ने लिए जम्मू-कश्मीर पर ये फैसले
बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त को राष्ट्रपति के एक आदेश के जरिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव किए थे, जिससे जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष दर्जा खत्म हो गया था।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में बांटने का फैसला भी लिया गया है।
भारत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और उसे फैसले लेने का पूरा हक है।
बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने लिया भारत के साथ व्यापार बंद करने का फैसला
पाकिस्तान ने इस फैसले के विरोध में बुधवार को भारत के साथ व्यापार निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को वापस भेजने और भारत में अपना राजदूत न भेजने का फैसला भी लिया।
पाकिस्तान मामले को संयुक्त राष्ट्र (UN) भी लेकर जाएगा।
वहीं, 14 अगस्त पाकिस्तान के आजादी दिवस को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बनाया जाएगा।
प्रतिक्रिया
भारत की प्रतिक्रिया, खतरनाक तस्वीर पेश करना चाहता है पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान के इन फैसलों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह से अपना आंतरिक मामला बताया।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान इन फैसलों के जरिए दुनिया में द्विपक्षीय संबंधों और इलाके की खतरनाक तस्वीर पेश करना चाहता है, लेकिन वह अपने इन मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं होगा।
बयान में भारत सरकार ने पाकिस्तान से इन फैसलों की समीक्षा करने का अनुरोध किया था।
जानकारी
अब पाकिस्तान ने बंद की समझौता एक्सप्रेस
इस बीच पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। बता दें कि समझौता एक्सप्रेस नई दिल्ली से लाहौर के बीच चलती है।