कोरोना वायरस: तैयारियों की समीक्षा करने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी- घबराने की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने ट्वीटर पर बताया कि अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर कोरोना वायरस से बचने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, "घबराने की जरूरत नहीं है। हमें मिलकर काम करना होगा। खुद को सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे जरूरी कदम उठाने होंगे।"
आइये, इससे जुड़ी अब तक की बड़ी अपडेट जानते हैं।
संक्रमण
सोमवार को सामने आए दो नए मामले
सोमवार को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस का एक-एक मामला सामने आया था। दोनों मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
तेलंगाना में एक इंजीनियर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो दुबई से देश लौटा था। वहीं दिल्ली में संक्रमित पाया गया शख्स विएना होते हुए इटली से भारत लौटा था।
विएना से आने के कारण उसकी दिल्ली में जांच नहीं हुई थी।
ऐहतियाती कदम
संक्रमित शख्स के परिजन भी अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शख्स के परिजनों में भी वायरस के लक्षण देखे गए हैं और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कुछ रिश्तेदारों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है।
यह शख्स जिस फ्लाइट से दिल्ली लौटा था, उसके चालक दल और उसमें आईं अन्य सवारियों को भी लोगों के संपर्क में आने से बचने को कहा गया है। उन्हें अपने घर में अलग रहने की सलाह दी गई है।
ऐहतियाती कदम
नोएडा में बंद किए गए दो स्कूल
दिल्ली में जो शख्स संक्रमित पाया गया है उसके बच्चे नोएडा सेक्टर 135 स्थित श्रीराम मेमोरियल स्कूल में पढ़ते हैं।
शख्स ने 28 फरवरी को स्कूल में बच्चों के साथ एक बर्थडे पार्टी में हिस्सा लिया था। संक्रमण का पता चलने के बाद तीन दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है और यहां के 40 बच्चों के सैंपल लिए गए हैं।
स्कूल में मंगलवार से परीक्षाओं का आयोजन होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी
स्कूलों की होगी सफाई
श्रीराम स्कूल के बाद नोएडा के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को भी 9 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल की सफाई की जाएगी। अभी तक इस स्कूल में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया।
बचाव के कदम
इन देशों के नागरिकों को वीजा देने पर लगी रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत सरकार ने 3 मार्च को इटली, ईरान, जापान और साउथ कोरिया के नागरिकों को जारी किए हर तरह के वीजा पर रोक लगा दी है। यह रोक उन नागरिकों पर लागू होगी, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन, साउथ कोरिया, जापान, ईरान, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, सिंगापुर और ताइवान से आने वाले लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग करानी होगी।
जानकारी
तेलंगाना सरकार ने जारी किए 100 करोड़ रुपये
तेलंगाना में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने एडवायजरी जारी की है। साथ ही सरकार ने हेल्पलाइन शुरू की है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
ऐहतियाती कदम
आगरा और नोएडा में जारी हुई एडवायजरी
आगरा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिन लोगों में इसके लक्षण देखे गए हैं उन्हें दिल्ली भेजा गया है।
वहीं प्रशासन ने होटल और पर्यटन स्थलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि उन्हें इटली, ईरान और जापान से आने वाले लोगों की जानकारी मुख्य मेडिकल अधिकारी (CMO) को देनी होगी ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके।
इसके अलावा नोएडा के होटल और रेस्टोरेंट के लिए भी ऐसी एडवायजरी जारी हुई है।
जानकारी
परिस्थितियों पर नजर रखे है RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है और समय आने पर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का बाजार भी नकारात्मक असर पड़ा है।