भारत में टेलीग्राम पर लग सकता है प्रतिबंध, गृह मंत्रालय कर रही ऐप की जांच
भारत सरकार लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम की जांच कर रही है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आशंका है कि टेलीग्राम का उपयोग कई तरह की आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। यह जांच गृह मंत्रालय (MHA) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) द्वारा की जा रही है। जांच में अगर कमी पाई जाती है तो टेलीग्राम पर भारत में प्रतिबंध लग सकता है।
भारत में हैं 50 लाख से अधिक यूजर्स
भारत में टेलीग्राम के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसे देश के लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक बनाता है। वैसे तो टेलीग्राम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों का पालन करती है, लेकिन अगर इसका उपयोग किसी गलत चीज में पाया गया तो उस पर प्रतिबंध लगने की आशंका ज्यादा है। सरकार की जांच टेलीग्राम पर पीयर-टू-पीयर (P2P) संचार पर आधारित है, जिसमें जबरन वसूली और जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
टेलीग्राम के CEO हुए गिरफ्तार
टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव को 24 अगस्त को पेरिस में गिरफ्तार किया गया था। फ्रांसीसी अधिकारियों ने कथित तौर पर ऐप की मॉडरेशन नीतियों, विशेष रूप से प्लेटफॉर्म पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में विफलता के कारण ड्यूरोव को हिरासत में लिया। टेलीग्राम ने CEO के खिलाफ की गई कार्रवाई को बेतुका बताते हुए कहा है कि यूजर्स इसका कैसे उपयोग कर रहे हैं, इसके लिए CEO को दोषी नहीं माना जाना चाहिए।