
पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल किया बैन
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल पर भारत में प्रतिबंध दिया है।
न्यूज18 के अनुसार, सरकार ने यह कदम आतंकवादी हमले के बाद भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने की आशंका को देखते हुए उठाया है।
कार्रवाई
इन हस्तियों के अकाउंट्स भी हुए बैन
भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के इंस्टग्राम काउंट्स भी बैन कर दिए हैं।
इसी तरह पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज और इमरान अब्बास जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिए गए हैं।
ऐसे में अब इन सब हस्तियों की ऑनलाइन सामग्री भारतीय सब्सक्राइबरों को दिखाई नहीं देगी।
प्रतिबंध
इन चैनलों पर लगाया जा चुका है प्रतिबंध
इससे पहले केंद्र सरकार ने 28 अप्रैल को सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के प्रमुख चैनल डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, GNN, सुनो न्यूज HD, राजीनामा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा इरशाद भाटी, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लुसिव, अस्मा शिराजी और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। ये सभी यूट्यूब चैनल हैं।
इन सभी चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
हमला
कैसे हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। यह हमला उस समय हुआ, जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे।
इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध है। भारत ही नहीं, विदेशों में इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।