शरद पवार ने Z+ सुरक्षा लेने से इंकार किया, क्या बताया कारण?
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) के प्रमुख शरद पवार ने हाल में केंद्र सरकार द्वारा दी गई Z+ सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है।
शुक्रवार सुबह केंद्रीय सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस के 15 अधिकारी उनके आवास पर चर्चा करने पहुंचे थे, लेकिन पवार नहीं माने।
गृह मंत्रालय ने हाल में उनको उच्च श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। पवार ने सुरक्षा बल की गाड़ी भी लेने से मना कर दिया है।
सुरक्षा
पवार ने गृह मंत्रालय से मांगी है कुछ जानकारी
पवार ने केंद्र द्वारा Z+ सुरक्षा मिलने पर आश्चर्य जताया था। उन्होंने कहा था कि इसके पीछे हो सकता है कि सरकार उनके बारे में प्रमाणिक जानकारी हासिल करना चाहती हो।
पवार ने उनसे मिलने आए सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहाकि वह उनको मिल रही धमकियों के पीछे के कारण को जानने के बाद सुरक्षा लेने पर विचार करेंगे।
इस संबंध में पवार ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कुछ जानकारी मांगी है, जिसके जवाब का इंतजार है।
जांच
पवार के साथ भागवत और शाह को भी मिली थी सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने पवार के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत और गृह मंत्री अमित शाह को भी Z+ सुरक्षा मुहैया कराई थी।
यह सुरक्षा विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा तीनों के लिए दी गई सूचनाओं और खतरों की आशंका को देखते हुए उनकी सिफारिश के बाद बढ़ाई गई थी।
पवार की सुरक्षा में 55 सुरक्षाकर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और 10 से अधिक NSG कमांडो तैनात होने थे। सुरक्षाकर्मी पवार के आसपास घेरा बनाकर चलते।