प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछे कई सवाल
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर आपत्ति जताई और कई कड़े सवाल पूछे। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि राजधानी में ट्रकों का प्रवेश कैसे रोका जा रहा है। कोर्ट ने ट्रकों के प्रवेश पर निगरानी के भी निर्देश दिए हैं।
सभी 113 प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस तैनात करें- कोर्ट
जस्टिस ओका ने पूछा कि ट्रकों और सामान लेकर जा रहे वाहनों का प्रवेश कैसे रोका जा रहा है। इसके जवाब में वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि हमने 113 प्रवेश बिंदुओं पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस पर जस्टिस ओका ने कहा, "सरकार सभी प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस तैनात करे। एक लीगल टीम बनाई जाए जो देखे कि क्या वाहनों के प्रवेश रोका जा रहा है या नहीं। इसके लिए बार एसोसिएशन के युवा वकीलों को तैनात करेंगे।"
कोर्ट ने CCTV फुटेज मांगे
कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि 18 नवंबर से अब तक के 113 प्रवेश बिंदुओं के CCTV फुटेज सौंपे। कोर्ट ने पाया कि इन 113 बिंदुओं में से लगभग 100 मानव रहित हैं और केवल 13 पर ही CCTV कैमरे लगे हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार को देखते हुए GRAP-4 के प्रतिबंधों को हटाने पर विचार किया जाएगा। अगली सुनवाई में इस पर फैसला लिया जाएगा।
कोर्ट ने अपर्याप्त कदमों पर जताई नाराजगी
कोर्ट ने कहा, "आप पिछले आदेश का अनुपालन दिखाए, जिसमें हमने कहा था कि आप टीमें बनाएं और सुनिश्चित करें कि इन चीजों की निगरानी हो और नियंत्रण रखा जाए। आपका हलफनामा अस्पष्ट है। यह नहीं बताया कि कितने चेकपोस्ट बनाए हैं। अगर अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की छूट के बारे में पता नहीं है तो आप जो प्रतिबंध बता रहे हैं वह पूरी तरह से मनमाना है। कर्मचारियों को बताया जाए कि कौनसे सामान का प्रवेश हो सकता है।"
दिल्ली में लागू हैं GRAP-4 की पाबंदियां
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर BS-III वाले पेट्रोल वाहनों और BS-IV के डीजल वाहनों के दिल्ली-NCR में प्रवेश पर प्रतिबंध है। इनमें बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहन भी शामिल हैं। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों, पाइपलाइनों और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक है। सभी सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है।
आज कैसी है दिल्ली की हवा?
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आया है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। आज (22 नवंबर) की सुबह 7 बजे आनंद विहार में AQI 493, पंजाबी बाग में 466, ओखला में 449, श्रीनिवासपुरी में 434, श्रीअरबिंदो मार्ग में 344, नोएडा सेक्टर-1 में 272 और नोएडा सेक्टर-125 में 206 दर्ज किया गया है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।