
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के बीच नोएडा में हटाया गया एकमात्र एंटी स्मॉग टॉवर, जानिए कारण
क्या है खबर?
दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नहीं है और इस पर लगाम लगाने के सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं।
इस बीच खबर है कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाईओवर के पास लगे नोएडा के एकमात्र एंटी-स्मॉग टॉवर को हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इसे मरम्मत के लिए हटाया गया है, लेकिन यह दोबारा कब चालू होगा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रदूषण
उद्घाटन पट्टिका भी हटाई गई
20 मीटर ऊंचे इस स्मॉग टावर का निर्माण 2021 में नोएडा प्राधिकरण और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत किया गया।
इसका निर्माण 2.5 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। दावा किया गया था कि यह टॉवर एक किलोमीटर के दायरे में हवा को शुद्ध करेगा।
इसका उद्घाटन उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने किया था। यहां लगी उद्घाटन पट्टिका को भी अब हटा दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
हटा दिया गया स्मॉग टॉवर
देखिए नोएडा में लगे एंटी स्मॉग टावर की अक्टूबर 2021 की तस्वीर और अब की तस्वीर pic.twitter.com/4mWmfYY3Pq
— PRIYA RANA (@priyarana3101) November 11, 2024