Page Loader
दिल्ली में कूड़ा जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण? स्वाति मालीवाल ने खोली पोल
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार की पोल खोली

दिल्ली में कूड़ा जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण? स्वाति मालीवाल ने खोली पोल

लेखन गजेंद्र
Oct 28, 2024
01:55 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर पंजाब-हरियाणा में पराली को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इसके लिए दिल्ली सरकार को दोषी बताया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता मालीवाल ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर जलता कूड़ा दिखाया है। यह वीडियो निठारी रोड किराड़ी का है। मालीवाल ने वीडियो साझा कर लिखा, 'दिल्ली में जगह-जगह ऐसे कूड़े के ढेरों में आग जलाई जाती है, निगम की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है?'

सवाल

मालीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त है

मालीवाल ने आगे लिखा, 'दिल्ली गैस चैम्बर बन रही है लेकिन प्रेंस कॉन्फ्रेंस करने वाली मुख्यमंत्री बस आरोप-प्रत्यारोप के खेल में व्यस्त हैं। सारा दोष हरियाणा पंजाब का है, अपने घर में क्या हाल है वो देखा है कभी?' बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से ऊपर है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है। बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी और आनंद विहार ऐसे इलाके हैं, जहां AQI 400 से ऊपर पहुंच जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल