
प्याज की कीमतें फिर निकालने लगीं आंसू, 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंची
क्या है खबर?
प्याज की कीमतों ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में इसकी थोक कीमतें 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
NDTV के मुताबिक, कुछ दिन पहले प्याज की कीमतें थोक मंडी में 40 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो के बीच में थीं, लेकिन अब यह 70 से 80 रुपये पहुंच गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 8 नवंबर तक दिल्ली में प्याज की कीमतें 80 रुपये थीं।
महंगाई
दिल्ली के विक्रेता हुए परेशान
NDTV ने एक एजेंसी के हवाले से बताया कि दिल्ली के एक विक्रेता ने जानकारी दी कि मंडी में प्याज की कीमतें 60 रुपए से बढ़कर 70 रुपये हो गई है।
ऐसे में वह 70 रुपये में प्याज खरीदकर उसे खुदरा बाजार में थोड़े अधिक दाम पर बेच रहा है, जिससे उसकी बिक्री प्रभावित हो रही है।
विक्रेता का कहना है कि कीमतों में उछाल से बिक्री पर असर पड़ा है। मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी कीमतें बढ़ी हैं।
जानकारी
सरकार ने कुछ दिन पहले दी थी सस्ते दामों पर प्याज की जानकारी
उपभोक्ता मामलों विभाग की ओर से 4 नवंबर को 35 रुपये प्रति किलो दाम पर प्याज उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई थी। विभाग ने बताया था कि प्याज की बिक्री, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, बिहार और कोलकाता में की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
सस्ते प्याज की जानकारी
भारत सरकार की पहल।
— Consumer Affairs (@jagograhakjago) November 4, 2024
उपभोक्ताओं हेतु सस्ते दरों मे प्याज उपलब्ध, मात्र - 35 रुपये/ किलोग्राम।
Delhi, Uttar Pradesh, Bihar एवं Jharkhand में NCCF vans की लोकेशन।
#affordablefood #customersatisfaction #customerfirst #Vans #NCCF #NAFED pic.twitter.com/o5t5WaXNu2