Page Loader
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, 6 साल में सबसे साफ हवा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में दिखा सुधार (तस्वीर: अनस्प्लैश)

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, 6 साल में सबसे साफ हवा

लेखन गजेंद्र
Aug 09, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है और यह सांस लेने लायक है। इस साल जनवरी से अगस्त के बीच वायु गुणवत्ता में ऐसा सुधार 6 साल बाद दिखा है। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि 1 जनवरी से 8 अगस्त के बीच गुरुवार शाम को 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 53 दर्ज किया गया। यह संतोषजनक है, जो 6 साल में पहली बार सबसे कम दर्ज हुआ है।

वायु गुणवत्ता

बारिश की वजह से आया सुधार

CAQM ने एक एक्स पर बताया कि दिल्ली ने 2018 से 2024 की अवधि के दौरान 1 जनवरी से 8 अगस्त के बीच गुरुवार को किसी भी दिन का अपना सबसे साफ AQI दर्ज किया है। आयोग के मुताबिक, ऐसा लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ है, जिससे धूल के प्रदूषित कण नीचे बैठ गए हैं और हवा साफ हो गई है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में अभी AQI में और कुछ दिन और सुधार दिखेगा।

रिकॉर्ड

1 जून से अगस्त के बीच हो चुकी है 500 मिलीमीटर से अधिक बारिश

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है। दिल्ली में पिछले काफी समय से AQI गंभीर से मध्यम के बीच में ही दर्ज हो रहा था। सर्दियों में इसके फिर बिगड़ने की संभावना है।