Page Loader
सुप्रीम कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ दायर पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ दायर पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Apr 25, 2023
01:51 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल भारतीय पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। विनेश फोगाट समेत 7 पहलवानों ने सोमवार को बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।

सुनवाई 

पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप काफी गंभीर- सुप्रीम कोर्ट

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पेशेवर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप काफी गंभीर हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। CJI चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि पहलवानों द्वारा सीलबंद लिफाफे में दी गई शिकायतों को दोबारा सील कर उनकी याचिका के तहत रखा जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई अब शुक्रवार को होगी।

जानकारी

पहलवानों की तरफ से क्या दलील दी गई?

पहलवानों की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि शिकायत के बावजूद FIR दर्ज करने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट भी अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

मांग 

क्या है पहलवानों की मांग?

पहलवान बृजभूषण के खिलाफ FIR और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि 21 अप्रैल को शिकायत करने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है। बृजभूषण अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कुश्ती संघ में उनके लोगों को जगह न मिलने से पहलवान नाराज हैं।

आरोप 

पहलवानों ने क्या आरोप लगाए हैं?

यह पूरा मामला इस साल जनवरी में सामने आया था जब देश के शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने बृजभूषण पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। विनेश फोगाट समेत अन्य महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि लखनऊ में कुश्ती के शिविर के दौरान कई खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक शोषण हुआ था।

रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी थी रिपोर्ट 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि पहलवानों द्वारा दर्ज करवाई गई नई शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया था कि आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई समिति से रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद जांच को एक नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिचय 

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह? 

दबंग नेता की छवि वाले बृजभूषण शरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 8 जनवरी, 1957 को हुआ था। सिंह की बचपन के दिनों से ही कुश्ती में रूचि थी और अखाडों में कुश्ती करते थे। वह 1988 में भाजपा के साथ जुड़े और 1991 में पहली बार गोंडा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह 5 बार और सांसद रह चुके हैं। उनके ऊपर हत्या समेत कई केस भी चल रहे हैं।