WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ FIR की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पहलवान
दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट समेत 7 अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि कई महिला पहलवानों ने जनवरी में बृजभूषण पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
पहलवानों के साथ की गई राजनीति- विनेश
विनेश फोगाट ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मामले में पहलवानों के साथ राजनीति की गई है, जिसके चलते पिछली बार उन्होंने धरने को जल्दी खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़कियों को इंसाफ मिलना चाहिए, वरना आने वाले समय में लड़कियां कुश्ती में आने से कतराएंगी। विनेश ने खाप पंचायतों और बुजुर्गों से पहलवानों का समर्थन और सहयोग करने की अपील भी की।
दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई समिति से रिपोर्ट मांगी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहलवानों द्वारा दर्ज करवाई गई नई शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि जांच समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद जांच को एक नई दिशा मिल सकेगी और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं पहलवान
पहलवान बृजभूषण के खिलाफ FIR और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि 21 अप्रैल को शिकायत करने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है। बृजभूषण अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कुश्ती संघ में उनके लोगों को जगह न मिलने से पहलवान नाराज हैं।
कब हुई थी पूरे मामले की शुरुआत?
यह पूरा मामला इस साल जनवरी में सामने आया था। तब देश के शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में शिविर के दौरान कई खिलाड़ियों का शोषण हुआ था। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन करने के बाद पहलवानों ने धरना खत्म किया था।
कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह?
दबंग नेता की छवि वाले बृजभूषण शरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 8 जनवरी, 1957 को हुआ था। सिंह की बचपन के दिनों से ही कुश्ती में रूचि थी और अखाडों में कुश्ती करते थे। वह 1988 में भाजपा के साथ जुड़े और 1991 में पहली बार गोंडा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह 5 बार और सांसद रह चुके हैं। उनके ऊपर हत्या समेत कई केस भी चल रहे हैं।