पहलवान सीमा बिस्ला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, ओलंपिक क्वालीफायर्स के फाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को भारतीय महिला पहलवान सीमा बिस्ला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बुल्गारिया में खेली जा रही वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर्स के 50 किग्रा भारवर्ग में फाइनल में पहुंचते ही उन्होंने ओलंपिक कोटे पर मुहर लगा दी है।
इसके साथ ही वह टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सेमीफाइनल मुकाबला
कड़े मुकाबले में 2-1 से जीती सीमा
सीमा ने सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाते हुए पोलैंड की अन्ना लुकासी पर 2-1 से जीत दर्ज की। बता दें लुकासी यूरोपीय चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता पहलवान हैं।
अब उनका मुकाबला शनिवार को इक्वाडोर के लूसिया यामीलेथ गुजमैन के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए होगा।
इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 29 वर्षीय सीमा ने स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन को 10-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
जानकारी
पहली बार चार महिला पहलवान ओलंपिक में लेंगी हिस्सा
सीमा आगामी टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला पहलवान बनी हैं। उनसे पहले विनेश फोगट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी हैं।
यह पहली बार होगा जब चार भारतीय महिला पहलवान किसी ओलंपिक में भाग लेंगी। बता दें पिछले रियो ओलंपिक 2106 में तीन भारतीय महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था।
निशा और पूजा
निशा दहिया और पूजा सिहाग हारी
दूसरी ओर वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा ले रही भारत की निशा दहिया और पूजा सिहाग अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गई।
निशा ने 68 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में पोलैंड के नतालिया स्ट्रजलका पर जीत दर्ज की। हालांकि, उन्हे क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया की मिमी हिस्टेरोवा के खिलाफ 2-12 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
पूजा को 76 किग्रा वर्ग के अपने क्वालिफिकेशन राउंड में लिथुआनिया की कामिले से हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर्स
चोटिल सुमित को मिला रजत पदक
हाल ही में ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले सुमित मलिक ने चोट के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेला और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 125 किग्रा भारवर्ग के खिताबी भिड़ंत में उनके सामने रूस के सर्गेई कोजीरेव की कड़ी चुनौती थी।
सुमित टोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का करने वाले चौथे भारतीय पुरुष पहलवान बने हैं। उनसे पहले रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।