क्यों दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को खोज रही है पुलिस?
भारत के दिग्गज रेसलर्स में से एक और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, इस बार उनके चर्चा में होने का कारण कुश्ती नहीं है। दरअसल सुशील के पीछ पुलिस पड़ी है और उन्हें खोज निकालने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सुशील के पीछे पड़ी है पुलिस और क्या है पूरा मामला।
एक हफ्ते से गायब हैं सुशील, जब्त हो सकती है संपत्ति
सुशील पिछले हफ्ते से ही गायब हैं और लगातार पुलिस उनकी खोज में लगी है। अब उन्हें हाजिर करने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है और उनके परिवार को भी लीगल नोटिस भेजी जा रही है। यदि सुशील अब भी हाजिर नहीं होते हैं तो फिर उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरु की जाएगी। लगातार सुशील पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।
युवा पहलवान की हत्या में आरोपित हैं सुशील
बीते मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के युवा पहलवान सागर राणा की पिटाई के कारण मौत हो गई थी। आरोप है कि सुशील और उनके साथियों ने मिलकर राणा की पिटाई की थी जिसके कारण उनकी मौत हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि विवाद किसी फ्लैट को लेकर हुआ था। सुशील पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने राणा को सबक सिखाने के लिए उन्हें उनके घर से उठवाया था।
सुशील के खिलाफ दर्ज है हत्या और अपहरण का मामला
नॉर्थ-वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी गुरिकबाल सिधू ने बताया कि पीड़ितों ने सुशील कुमार पर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ हत्या, अपहरण तथा आपराधिक षड़यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा, "वारदात की जगह और सभी पांचों गाड़ियों की जांच की गई है। इस दौरान एक स्कॉर्पियो में डबल बैरल की लोडेड बंदूक और पांच जिंदा कारतूस मिले थे। इसके अलावा लकड़ी के दो डंडे भी बरामद हुए थे।"
गिरफ्तार हो चुका है एक अभियुक्त
24 साल के प्रिंस दलाल को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से भी एक डबल बैरल की बंदूक जब्त की गई है। इसके अलावा दलाल के मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है जिसमें सभी आरोपितों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, "दलाल को वारदात की जगह से गिरफ्तार किया गया है और उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसके पास से 12 जिंदा कारतूस और दो बंदूक जब्त किए गए हैं।"