LOADING...
पहलवान सुमित मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में बनाई जगह, अमित धनखड़ और सत्यव्रत कादियान हारे

पहलवान सुमित मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में बनाई जगह, अमित धनखड़ और सत्यव्रत कादियान हारे

May 07, 2021
08:28 pm

क्या है खबर?

बीते गुरुवार को भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। वह आगामी ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले सिर्फ चौथे पुरुष पहलवान बने हैं। बुल्गारिया में खेली जा रही विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स के 125 किग्रा भारवर्ग में फाइनल में पहुंचते ही सुमित ने यह उपलब्धि हासिल की। बता दें 28 वर्षीय सुमित ने पहली बार ओलंपिक में क्वालीफाई किया है। एक नजर पूरी खबर पर।

सेमीफाइनल मुकाबला

सुमित ने सेमीफाइनल में दर्ज की आसान जीत

सेमीफाइनल मुकाबले में सुमित का सामना दो बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुके वेनेजुएला के जोस डैनियल डियाज से था, जिसमें उन्होंने 5-0 से आसान जीत दर्ज करके टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया। बता दें विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले पहलवान सीधे ओलंपिक का टिकट हासिल करते हैं। इससे पहले सुमित ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रूस्तम इस्कंदरी को पटखनी दी थी।

टोक्यो ओलंपिक

अब तक इन सात भारतीय पहलवानों ने किया है क्वालीफाई

साल 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सुमित ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले कुल सातवें भारतीय पहलवान बने हैं। उनसे पहले पुरुषों में रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरफ महिलाओं में विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं।

जानकारी

अमित धनखड़ और सत्यव्रत कादियान नहीं कर सके क्वालीफाई

अमित धनखड़ (74 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले हारकर ओलंपिक का कोटा अर्जित करने में असफल रहे। धनखड़ की हार से यह भी तय हो गया कि टोक्यो खेलों में 74 किग्रा में भारत का कोई भी पहलवान हिस्सा नहीं लेगा।

कोरोना संक्रमण

ग्रीको रोमन पहलवान नवीन को हुआ कोरोना

विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने बुल्गारिया आए भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान नवीन कुमार (97 किग्रा) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें प्रतियोगिता से हटना पड़ा है। वह टीम के अन्य साथियों के साथ ही ठहरे हुए थे लेकिन अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नवीन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। कुछ महीने पहले भी नवीन इस वायरस की चपेट में आए थे।