लगातार बढ़ रही हैं सुशील की मुश्किलें, अब जारी हुआ गैर जमानती वारंट
क्या है खबर?
युवा पहलवान सागर धनकड़ की हत्या में आरोपित सुशील कुमार पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दो बार के ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इससे पहले उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था।
लगभग 15 दिनों से गायब सुशील को पुलिस काफी सरगर्मी से खोज रही है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
धाराएं
सुशील के खिलाफ दर्ज है हत्या और अपहरण का मामला
नॉर्थ-वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी गुरिकबाल सिधू ने पिछले हफ्ते बताया था कि पीड़ितों ने सुशील कुमार पर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ हत्या, अपहरण तथा आपराधिक षड़यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, "वारदात की जगह और सभी पांचों गाड़ियों की जांच की गई है। इस दौरान एक स्कॉर्पियो में डबल बैरल की लोडेड बंदूक और पांच जिंदा कारतूस मिले थे। इसके अलावा लकड़ी के दो डंडे भी बरामद हुए थे।"
दिल्ली कोर्ट
दिल्ली कोर्ट ने अप्रूव कर दी है गैर जमानती वारंट की याचिका
ऐसा बताया जा रहा है कि सुशील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की याचिका को दिल्ली कोर्ट ने अप्रूव कर दिया है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने दिल्ली सरकार को भी एक पत्र लिखा है कि उनके ऑफिशियल सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय कुमार जो शारीरिक शिक्षा अध्यापक हैं को पीड़ितों ने नामजद किया है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंट से भी कार्यवाही की जानी चाहिए।"
हरिद्वार
सुशील के हरिद्वार में छिपे होने की आ रही हैं खबरें
सुशील के गायब होने के 2-3 दिन बाद से ही लगातार कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि वह हरिद्वार में छिपे हैं। उनके किसी बड़े प्रभाव वाले बाबा के आश्रम में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशील के एक करीबी ने उन्हें बाबा के आश्रम तक पहुंचाया था और फिर वहां छोड़कर वापस लौट आया था।
मामला
युवा पहलवान की हत्या में आरोपित हैं सुशील
पिछले हफ्ते की शुरुआत में छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के युवा पहलवान सागर धनकड़ की पिटाई के कारण मौत हो गई थी। आरोप है कि सुशील और उनके साथियों ने मिलकर धनकड़ की पिटाई की थी जिसके कारण उनकी मौत हुई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि विवाद किसी फ्लैट को लेकर हुआ था। सुशील पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने राणा को सबक सिखाने के लिए उन्हें उनके घर से उठवाया था।