अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन को लेकर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित; जवाब देंगे विदेश मंत्री
क्या है खबर?
अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे को लेकर गुरुवार को सुबह से संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद उसे 12 बजे के लिए स्थगित किया गया, जबकि लोकसभा को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विपक्षी सांसदों ने भारतीयों के निर्वासन पर चर्चा की मांग की है और विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान मांगा है।
चर्चा
दोपहर 2 बजे विदेश मंत्री देंगे बयान
लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। साथ ही गौरव गोगोई ने भी चर्चा की मांग की है।
प्रस्ताव में केंद्र से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत के लिए उठाए जा रहे कूटनीतिक कदमों की जानकारी देने का आग्रह किया गया है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। एस जयशंकर 2 बजे संसद में बयान देंगे।
विवाद
क्या है भारतीयों के निर्वासन का मामला?
अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही ट्रंप ने अपनी विवादित आव्रजन नीति के तहत बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले लोगों के उनके देश वापस भेजने का फैसला लिया है।
इसके तहत भारतीय विदेश मंत्रालय को 18,000 भारतीयों की सूची सौंपी गई है, जिसमें 104 प्रवासियों को सैन्य विमान से अमृतसर भेजा गया है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
प्रवासियों ने अमेरिका पर कैदी जैसा सुलूक करने का आरोप लगाया है।