LOADING...
ईरान का बड़ा पलटवार; कतर, इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया हमला 
ईरान ने दोहा में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर किया हमला

ईरान का बड़ा पलटवार; कतर, इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया हमला 

Jun 23, 2025
10:44 pm

क्या है खबर?

ईरान ने गत रविवार तड़के अमेरिका की ओर से अपने 3 परमाणु ठिकानों पर किए हमले को लेकर बदले की कार्रवाई की है। उसने कतर की राजधानी दोहा, इराक और सीरिया में स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, इस हमले में हुए नुकसान के संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि ईरान ने जवाबी हमला करने की धमकी दी थी।

रिपोर्ट

अल उदैद एयरबेस पर दागी 10 बैलेस्टिक मिसाइलें

तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने दोहा में स्थति अमेरिका के अल उदैद एयरबेस को निशाना बनाकर 10 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इसी तरह इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी मिसाइलें दागी गई हैं। इस हमले के बाद सैन्य ठिकानों के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में हुए नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तीनों देशों में मिसाइल हमलों के सायरन बज रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

कार्रवाई

अमेरिका ने शुरू की मिसाइलों को मार गिराने की कार्रवाई

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल केन और सचिव हेगसेथ वर्तमान में ईरान की जवाबी कार्रवाई की निगरानी के लिए सिचुएशन रूम में हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप भी वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि ईरानी मिसाइलों को गिराने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अमेरिकी पैट्रिएट मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय किया गया है। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने भी सऊदी अरब पर उड़ान भरनी शुरू कर दी है।

प्रतिक्रिया

हमले को लेकर ईरान ने क्या दी प्रतिक्रिया?

ईरान की सेनाओं की तरफ से अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। इसमें कहा गया है कि ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका द्वारा हमला कर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने के बाद पवित्र कोड या अबा अब्दुल्ला अल-हुसैन (PBUH) के साथ इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ऑपरेशन 'बेशरत अल फतह' में मिसाइल हमले के साथ कतर में अमेरिका के अल-उदैद समेत इरान और सीरिया स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

बयान

कतर ने क्या जारी किया बयान?

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान की ओर से किए गए हमले राष्‍ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ हैं। 10 में से 9 मिसाइलों को नष्‍ट कर दिया गया है, जबकि एक मिसाइल खुले में गिरी है।इन हमलों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। CNN के अनुसार, कतर और बहरीन में अमेरिकी कर्मचारियों को दूतावासों में सुरक्षा में रखा गया है।

पृष्ठभूमि

अमेरिका ने फोर्दो सहित 3 ठिकानों पर किया था हमला

अमेरिका ने 22 जून को ईरान में फोर्दो समेत 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इनमें नतांज और इस्फहान थी शामिल है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमलों से तीनों परमाणु सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। अब ईरान को शांति कायम करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। हालांकि, ईरान ने इस हमले में परमाणु सुविधाओं को मामूली नुकसान की बात कही है।