Page Loader
अमेरिका ने कहा- भारत के साथ व्यापार सौदे को दे रहे अंतिम रूप, जल्द होगी घोषणा
अमेरिका ने कहा कि भारत के साथ व्यापार सौदे की घोषणा जल्द होगी

अमेरिका ने कहा- भारत के साथ व्यापार सौदे को दे रहे अंतिम रूप, जल्द होगी घोषणा

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2025
10:19 am

क्या है खबर?

अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा होगी। लेविट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं तथा वे इसे जारी रखेंगे।" उन्होंने संकेत दिए कि व्यापार सौदा अंतिम चरण में है।

सौदा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद करेंगे घोषणा

लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका और भारत व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं और यह सच है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी-अभी हमारे वाणिज्य सचिव से इस बारे में बात की है। वह राष्ट्रपति के साथ ओवल ऑफिस में थे। वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं और जब भारत की बात होगी तो आप बहुत जल्द राष्ट्रपति और उनकी व्यापार टीम से इस बारे में सुनेंगे।"

घोषणा

8 जुलाई तक हो सकती है घोषणा

वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों के बीच अहम व्यापार समझौता 8 जुलाई तक हो सकता है। दोनों देश समझौते की सभी शर्तों पर सहमत बताए जा रहे हैं। मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय दल वाशिंगटन में समझौता वार्ता को अंतिम रूप देने में लगा है। पिछले दिनों अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसके संकेत दिए थे।

बयान

ट्रंप ने व्यापार सौदे को लेकर क्या कहा था

पिछले महीने ट्रंप ने कहा था, "भारत, मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समझौते पर पहुंचने जा रहे हैं, जहां हमें वहां जाकर व्यापार करने का अधिकार होगा। अभी, यह प्रतिबंधित है। आप इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। हम पूरी तरह व्यापार अवरोध को खत्म करना चाहते हैं, जो अकल्पनीय है और मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा होने जा रहा है। लेकिन इस समय, हम इस बात पर सहमत हैं कि भारत जाकर व्यापार करना चाहिए।"

टैरिफ

9 जुलाई को खत्म हो रही है टैरिफ की समयसीमा

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता 8 जुलाई तक होने का सबसे बड़ा कारण ट्रंप द्वारा दी गई टैरिफ से राहत की समय सीमा भी है। यह समय सीमा 90 दिनों के लिए दी गई थी, जो 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। इसके बाद ट्रंप इसे आगे बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि व्यापार टैरिफ के बारे में देशों को जल्द ही पत्र से सूचित किया जाएगा।