स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश को संबोधित किया, जानें भाषण की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सशस्त्र सेनाओं, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना, और दिल्ली पुलिस का संयुक्त गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) लिया। मोदी ने मई, 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है।
देश के 140 करोड़ लोग मना रहे हैं आजादी का पर्व- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा, "दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब जनसंख्या के लिहाज से भी दुनिया में सबसे आगे है। हमारे इतने बड़े देश के 140 करोड़ लोग आज आजादी का पर्व मना रहे हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री बोले- मणिपुर में शांति के लिए किए जा रहे सभी प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में देश के अन्य हिस्सों और विशेषकर मणिपुर में हिंसा देखी गई, जिसमें कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा और महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के साथ है। केंद्र और राज्य सरकार शांति स्थापित करने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।"
परिवारवाद ने देश को जकड़कर रखा- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम 2014 में वश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश दुनिया की पहली 3 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा।" उन्होंने आगे कहा, "भारत को 3 बुराइयों, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण, ने बुरी तरह जकड़ रखा है। हमें इन तीनों बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने किया विश्वकर्मा योजना का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान 13.5 करोड़ गरीब भाई-बहन गरीबी की जंजीर को तोड़कर उससे बाहर आए हैं। उन्होंने कहा, "हम रेहड़ी-पटरी वालों के साथ ही सुनार, राजमिस्त्री और औजारों और हाथों से काम करने कारीगरों के वर्ग को नई ताकत देने जा रहे हैं। हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। जल्द ही 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये से इस योजना की शुरुआत की जाएगी।"
देश में आतंकी हमलों में भारी कमी आई- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में आतंकवादी हमलों में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा, "पहले लोग चर्चा करते थे कि यहां धमाका हुआ, वहां धमाका हुआ, लेकिन आज देश सुरक्षा की अनुभूति कर रहा है। सीरियल बम धमाकों का जमाना अब बीते हुए कल की बात हो गई है।" उन्होंने आगे कहा, "आज देश में आतंकी हमलों में भारी कमी आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बहुत बड़ा बदलाव आया है।"
प्रधानमंत्री बोले- महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश महिलाओं के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं। चंद्रयान मिशन का नेतृत्व भी महिला वैज्ञानिक कर रही हैं।" उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गांवो में रहने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देगी।