दिल्ली: अरविंद केजरीवाल का ऐलान- बस्तियों में लगेंगे जल ATM, रोज मिलेगा 20 लीटर शुद्ध पानी
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि घनी बस्तियों में जहां पानी के टैंकर भेजे जाते हैं, वहां अब जल ATM लगेंगे और लोग रोजाना RO का 20 लीटर शुद्ध पानी ले सकेंगे।
मायापुरी इलाके में स्थापित RO संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बताया कि राजधानी में 4 जगह पानी के ATM स्थापित किए गए हैं और आगे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इनकी संख्या 500 करने का लक्ष्य है।
सुविधा
जल ATM कार्ड से उठा सकेंगे सुविधा का लाभ
केजरीवाल ने इस दौरान एक कार्ड दिखाते हुए कहा कि यह पानी का ATM कार्ड है, जिसके माध्यम से हर कोई 20 लीटर पानी आसानी से ले सकेगा। उन्होंने कहा कि यह ATM वहां लगेंगे, जहां पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई जा सकती।
उन्होंने बताया कि इलाकों में नलकूप से निकाले गए पानी को RO संंयंत्र में उपचारित किया जाएगा और फिर जल ATM के माध्यम से लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।