Page Loader
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, 5.4 रही तीव्रता
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, 5.4 रही तीव्रता

Aug 14, 2023
09:13 pm

क्या है खबर?

मेघालय और पूर्वोत्तर के सारे राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 8:19 बजे बजे आए इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जिसका असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किया गया। अभी तक इसके कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

अन्य भूकंप

महीने की शुरुआत में दिल्ली में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

इसी महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 5 अगस्त को रात 9:34 बजे देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। इसके झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन, और उज़्बेकिस्तान में भी महसूस किए गए थे।

ट्विटर पोस्ट

जमीन के 16 किलोमीटर अंदर रहा भूकंप का केंद्र