दिल्ली: 26 जुलाई को ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें इसकी विशेषताएं
क्या है खबर?
दिल्ली में प्रगति मैदान इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स को पुनर्विकसित कर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) बनाने का काम पूरा हो गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को करेंगे।
IECC को करीब 27,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जो दुनिया के 10 बड़े कंवेंशन सेंटर में से एक है।
लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ IECC कॉम्प्लेक्स को बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनियों के लिए विकसित किया गया है।
नया रूप
क्या-क्या हैं विशेषताएं?
जानकारी के मुताबिक, IECC कॉम्प्लेक्स में 24 बैठक कक्ष, लाउंज, 2 ऑडिटोरियम, एम्फीथिएटर और व्यापार केंद्र है, जो इसे कई तरह के कार्यक्रमों की मेजबानी के लायक बनाते हैं। यहां 4,800 वाहन पार्किंग में खड़े हो सकते हैं।
इसके बहुउद्देश्यीय सभागार और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की बैठने की क्षमता से बड़ी है। इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 व्यक्ति बैठ सकते हैं।
इसी कॉम्प्लेक्स में G-20 शिखर सम्मेलन होगा।
ट्विटर पोस्ट
केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने साझा किया कॉम्प्लेक्स का वीडियो
Amazing visuals of the majestic ITPO complex! pic.twitter.com/DlSNhor9WF
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 24, 2023